फ्लॉप हुई गुडबाय। नुक्सान से बचने के लिए प्लान बना रहे निर्माता।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): 7 अक्टूबर को रिलीज़ हुई गुडबाय बॉक्स ऑफिस पे पिटी।अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म गुडबाय (Goodbye) बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा नहीं दिखा पाई। रिपोर्ट्स की मानें तो 40 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म महज 5 करोड़ रुपए तक ही कमाई कर पाई। अब खबर आ रही है कि मेकर्स नुकसान से बचने के लिए फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करने के प्लानिंग कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार गुडबाय के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे हैं। हालांकि, अभी तक इस फिल्म की रिलीज को लेकर कोई खास जानकारी सामाने नहीं आई है और ना ही मेकर्स का कोई बयान आया है। फिर भी कहा जा रहा है कि फिल्म को अपनी रिलीज के 6 हफ्ते बाद नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दिया जाएगा।फिल्म गुडबाय से रश्मिका मंदाना ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, उनका डेब्यू फ्लॉप साबित हुआ। साउथ फिल्मों की सुपरस्टार रश्मिका अभी और भी बॉलीवुड फिल्मों में नजर आएंगी। उनकी अपकमिंग फिल्म सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मिशन मजनू, रणबीर कपूर के साथ एनिमल और कार्तिक आर्यन के साथ आशिकी 3 हैं। वहीं, बात अमिताभ बच्चन की करें तो वे इस वक्त टीवी के रियलिटी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 14 को होस्ट कर रहे है। उनका अपकमिंग फिल्में ऊंचाईयां और प्रोजेक्ट के हैं।

Leave A Reply