बजट का पिटारा लेकर विधानसभा पहुंचे CM, शायरी के साथ बजट भाषण का किया आगाज

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश के वित्त मंत्री के रूप में आज अपना दूसरा बजट पेश करने के लिए विधानसभा में पहुंच चुके है। जिसके बाद वह वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ मिले। वहीं अधिकारियों ने औपचारिक तौर पर बजट की प्रति सीएम को सौंपी। उनका कहना है कि उनके इस बजट में सभी सभी वर्गों का ख्याल रखा जाएगा और केंद्र के बजट में जो कमियां रह गई है उन्हें वह अपने बजट में पूरा करेंगे। वहीं इस बजट में किसानो-बागवानों और कर्मचारियों को खास सौगात दी जा सकती है।विधानसभा की कार्यवाही शुरू करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा प्रदेश की विकास दर बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग के गरीब लोगों को 10 फीसदी आरक्षण लागू कराया। 2017 में बीजेपी सरकार आने से युगपरिवर्तन हुआ है। उन्होंने कहा कि हमने कमी को विकास के आड़े नहीं आने दिया। उन्होंने कहा कि नई सरकार ने नए कार्य किए है। उन्होंने कहा कि हमने विकास कार्म को गति दी है। उन्होने कहा कि जनमंच कार्यक्रम सफल रहा है। उन्होने कहा कि भारत की अर्थवयवस्था ऊंचाइयां छू रहीं है। उन्होंने कहा कि गरीबी से उठा हूं गरीबी को जानता हूं। विकास दर के 7.3 प्रतिशत बढ़ाने को कहा। उन्होंने कहा कि मैं आसमान से ज्यादा जमीन की कीमत जानता हूं। जीरगों के अपने घर नहीं होते जहां जलते है वहां रौशनी करते है। उन्होंने 2022 तक अधिकतर लक्ष्य पूरा करने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि 10 हजार 333 करोड बाह्य वित्त पोषण के लिए केंद्र से बीते एक साल में मिला है। उन्होंने कहा कि गृहणी सुविधा योजना के तहत 49 हजार परिवार प्रदेश में लाभान्वित हो चुके हैं। वर्ष 2019 -20 बचे हुए परिवार को भी जोड़ दिया जाएगा ऐसा करने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य होगा। उज्जवला योजना और गृहणी योजना के साथ इसके अलावा एक रिफिल भी मुफ्त दिया जाएगा। जिसके लिए बजट में 20 करोड़ का प्रावधान किया गया है। उन्होंने विधायक प्राथमिकता योजना को 90 करोड़ से 105 करोड़ किया गया। साथ ही विधायकों की राशि 7 से 8 लाख की और महिला मड़लों के लिए राशि 20 से 25 हजार होंगी। जयराम ने कहा कि अब मोबाइल फोन पर भी शिकायत दर्ज हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि कांगड़ा में आईटी पार्क का निर्माण होगा। छोटे किसानों के लिए 6 हजार रुपये महीने मिलेगा। फसलों को संरक्षित करने के लिए तार लगाने के लिए 50 प्रतिशत उपदान होगा। काटेदार बाड़ लगाने के लिए 50 फिसदी अनुदान। उन्होंने 6 लाख भेड़ बकरियों को स्वास्थ्य सुविधा दी। उन्होंने कहा कि उन्नत भेड़ों की नसल को आयात होगा। मुर्गा नस्ल की भैंसों का फार्म तैयार होगा। उन्होंने कहा कि दूध खरीद मूल्य 2 रुपए प्रति बढ़ेगा

Leave A Reply