शुक्रवार दोपहर बाद करीब पौने चार बजे बदरीनाथ से आ रही रूपकुंड ट्रेवल्स कंपनी की बस बदरीनाथ हाईवे पर उमा-महेश्वर आश्रम और एफएलटू के बीच अनियंत्रित होकर 100 फीट नीचे खेत में पलट गई। पास में काम कर रहे मजदूर और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की सूचना दी।
घायल यात्री काका साहेब ने बताया कि यात्रियों का दल 12 जुलाई को औरंगाबाद से निकला था और शुक्रवार को बदरीनाथ के दर्शन कर केदारनाथ जा रहा था।