बारिश से मनाली-किरतपुर सड़क जगह-जगह कीचड़ में तब्दील।
मनाली कीरतपुर फोरलेन के कारण सर्वाधिक बनाला थलौट हनोगी के पास यह हालत हो गई है कि वाहन चालक जोखिम में वाहन चलाने को मजबूर हैं।
हिमाचल प्रदेश
थलौट
गुलाब महंत
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : गत रात बारिश से मनाली कीरतपुर सड़क कीचड़ और गड्ढे मे तब्दील हो गई है। छोटे कस्बे और बाजार से पैदल चलने वाले कीचड़ से लथपथ हो रहे है तथा वाहनों के शीशे आदि पर भी कीचड़ उछल रही है। फोरलेन निर्माण के कारण जहां-जहां भी सड़क चौड़ी करने का कार्य चला हुआ है वहां पर ज्यादा हालत खराब है सड़क के। एक तरफ सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे दूसरी तरफ सड़क पर टायर डूबती कीचड़ से उछल कर वाहनो को भी लथपथ कर रही है। मनाली कीरतपुर फोरलेन के कारण सर्वाधिक बनाला थलौट हनोगी के पास यह हालत हो गई है कि वाहन चालक जोखिम में वाहन चलाने को मजबूर हैं। इस मार्ग पर वाहनो की अधिक आवाजाही के कारण सड़क निर्माण कार्य करने वाले भी परेशान हो रहे है कि वाहनो को चलने दिया जाए या सड़क पर का कार्य किया जाए। हालत यह हो गए है धूप लगे तो धूल मिट्टी लोगो को परेशान कर रहा है बारिश लगे तो कीचड़ ही कीचड़ हो जाती है।