भाजपा मंत्री सीपी सिंह : फ्रॉड है स्वामी अग्निवेश, खुद करवाया अपने ऊपर हमला
सिंह ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि स्वामी अग्निवेश ने चर्चा में आने के लिए ही अपने ऊपर हमले की साजिश रची
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : झारखंड सरकार में भाजपा के मंत्री नेता सीपी सिंह ने दावा किया है कि स्वामी अग्निवेश ने खुद अपने ऊपर हमला करवाया है। सिंह ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि स्वामी अग्निवेश ने चर्चा में आने के लिए ही अपने ऊपर हमले की साजिश रची। उन्होंने कहा ‘ये हमला पूरी तरह से प्रायोजित था। अग्निवेश अप्रासंगिक है और वे ये बात जानते हैं। इसीलिए, उन्होंने लोकप्रियता के लिए अपने ऊपर हमले की योजना बनाई। वो आदमी जो विदेशी चंदे के दम पर जीवित रहता है, भारतीय संस्कृति को बर्बाद कर रहा है। इसकी जांच कराई जानी चाहिए कि अग्निवेश ने हमले की योजना पर कितना पैसा खर्च किया।’ सीपी सिंह ने आगे कहा ‘अग्निवेश भगवा चोला लोगों को धोखा देने के लिए पहनता है। वो कोई स्वामी नहीं बल्कि फ्रॉड है।’गौरतलब है कि मंगलवार को झारखंड के पाकुड़ जिले में कुछ युवकों ने स्वामी अग्निवेश की जमकर पिटाई कर दी। अग्निवेश की पिटाई का आरोप भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर लगा है। स्वामी अग्निवेश लिट्टीपाड़ा में पहाड़िया हिल एसेंबली के दामिन दिवस समारोह में भाग लेने आए थे। इस घटना के बाद राज्य के सीएम रघुवर दास ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, अग्निवेश ने घटना की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच कराने का मांग की है।