भारत का ट्रंप को न्यौता- व्हाइट हाउस ने कहा- अभी फैसला नहीं।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने बताया कि ट्रंप को न्योता तो मिला है लेकिन, उन्हें नहीं लगता कि इस बारे में राष्ट्रपति की तरफ से कोई फैसला लिया गया है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अगले साल भारत के दौरे पर सस्पेंस बना हुआ है। दरअसल, गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत की तरफ से ट्रंप को मुख्य अतिथि का न्योता भेजा गया है। लेकिन, भारत के न्योते पर अमेरिका ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने बताया कि ट्रंप को न्योता तो मिला है लेकिन, उन्हें नहीं लगता कि इस बारे में राष्ट्रपति की तरफ से कोई फैसला लिया गया है। गौरतलब है कि भारत ने अगले साल 2019 गणतंत्र दिवस की परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को शिरकत करने का न्योता दिया है। ट्रंप ने अगर मुख्य अतिथि बनने पर हामी भरी तो यह दूसरा मौका होगा जब कोई अमेरिकी राष्ट्रपति भारत में गणतंत्र दिवस का मुख्य अतिथि होगा। इससे पहले वर्ष 2015 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि बने थे।

Leave A Reply