मरीज को लाने जा रही एंबुलेंस 25 फीट की ऊंचाई से नीचे खड़े वाहनों पर गिरी
मरीज को लाने जा रही एंबुलेंस खुद हादसे का शिकार हो गई,इमरजेंसी कॉल के बाद जैसे ही एंबुलेंस आईजीएमसी से निकली
(एनएलएन मीडिया-न्यूज़ लाइव नाऊ) : मरीज को लाने जा रही एंबुलेंस खुद हादसे का शिकार हो गई। इमरजेंसी कॉल के बाद जैसे ही एंबुलेंस आईजीएमसी से निकली। करीब दो सौ मीटर की दूरी पर एंबुलेंस सड़क से नीचे पलटकर दो वाहनों पर गिर गई।इससे वाहनों को भी नुकसान हुआ है। घटना में एंबुलेंस में सवार पायलट और ईएमटी को चोटें आई हैं। सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों को इलाज के लिए आईजीएमसी ले जाया गया।घटना सुबह साढ़े छह बजे की है। ढली से इमरजेंसी कॉल आई थी। मौके पर आईजीएमसी से 108 एंबुलेंस भेजी गई। दो सौ मीटर दूर जाने पर करीब 25 फीट की ऊंचाई से एंबुलेंस सड़क से बाहर हो गई। घटना में पायलट राजकुमार (26) और ईएमटी जितेंद्र सिंह (27) को चोटें आई हैं।प्रोग्राम मैनेजर शिमला डिविजन 108 आकाशद्वीप ने बताया कि एंबुलेंस की शॉफ्ट खुलने के कारण हादसा हुआ। इधर, पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।घटना सुबह को हुई। दोपहर तक एंबुलेंस सड़क में पड़ रही है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। सड़क पर कई बार जाम भी लग गया।