-मायावती ने कहा- “इस मामले में ऐसी कोरी बयानबाजी करके मीडिया में केवल सुर्खी बटोरकर सस्ती राजनीतिक व लोगों में सस्ती लोकप्रियता प्राप्त
करने से काम नहीं चलेगा। बिहार के मुख्यमंत्री को पहले अपने स्तर पर ही कुछ काम करके भी दिखाना चाहिये।
-बीसपी केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार से फिर से यह मांग करती है कि वह इन वर्गों को प्राइवेट सेक्टर में आरणक्ष देने के मामले में जल्द से जल्द ईमानदारी व गंभीरता दिखाने के साथ-साथ यहां अपरकास्ट समाज व मुस्लिम व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लोगों को भी आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की पहले करे।