मुंबई के शिवाजी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से हाई अलर्ट, टारगेट 26 जनवरी

मुंबई: मुंबई के एयर कार्गो कांप्लेक्स को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सारे परिसर में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।सीआइएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) व पुलिस ने एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।



रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षाकर्मियों को एयरपोर्ट के टॉयलेट में एक चिट्ठी मिली जिसमें आतंकी संगठन आईएस ने एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी है. चिट्ठी मिलते ही सुरक्षाकर्मी हरकत में आ गए और आननफानन में पुलिस और बम डिस्पोजल स्क्वॉड टीम को मौके पर बुलाया गया.




सूत्रों के मुताबिक चिट्ठी में आतंकी संगठन आईएस की तरफ से 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन किसी भी समय एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. एयरपोर्ट के टॉयलेट में धमकीभरी चिट्ठी मिलने के बाद सुरक्षाकर्मियों ने कार्गो सहित एयरपोर्ट के कई हिस्सों को खाली कराकर जांच की लेकिन वहां कुछ भी नहीं मिला. चिट्ठी मिलने के बाद शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा और सख्त कर दी गई है और यात्रियों को कड़ी जांच से गुजरना पड़ रहा है.

Leave A Reply