मुंबई में भारी बारिश का कहर जारी ,कई ट्रेनें भी रद्द ।

मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में कई दिनो से लगातार बारिश जारी है ।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में अब भी जारी है बारिश का कहर ।  मुंबई के सांता क्रूज इलाके के मिलन सब-वे पर भारी बारिश के चलते जलभराव की स्थिति बनी हुई है। ऐसी स्थिति शहर की बनी हुई है। सेंट्रल रेलवे ने कहा- “भारी बारिश के चलते मुंबई के उपनगरीय सेंट्रल रेलवे के अलग-अलग हिस्सों में काफी जल जमाव हो गया है। ऐसे में हम हर तीस मिनट पर स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। सेंट्रल रेलवे ने बताया कि जल जमाव के चलते सियो और कुर्ला के बीच ट्रेन सेवाओं को सुबह 7 बजकर 20 मिनट से रोक दी गई है। जबकि, हार्बर लाइन सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर रोकी गई। उधर, कल्याण रेलवे स्टेशन पर भी काफी पानी जमा है। पालघर के नाला सोपोरा में तो ऐसी स्थिति बन गई है कि वहां पर लोगों के घरों तक में पानी घुस आया है। इससे पहले, शनिवार को शहर में लगातार बारिश के चलते ठाणे म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन ने ठाणे में सभी सरकारी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया। उधर, पालघर के कलेक्टर कैलाश शिंदे ने आदेश जारी करते हुए शुक्रवार को सभी स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का निर्देश दिया। भारतीय मौसम विभाग ने अगले चार-छह घंटे के दौरान मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, पालघर और उत्तरी कोंकण इलाके में बारिश जारी रहने की संभावना जताई थी। जबकि, मुंबई-गोवा हाईवे के पास रायगढ़ के नजदीक चट्टान खिसकने की घटना सामने आयी। जिसके बाद इस रास्ते में गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई। भारी बारिश के कारण वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर भी काफ़ी पानी भर चुका हैं ।

Leave A Reply