मुद्रा योजना के तहत 12 करोड़ लोगों को मिले लोन: PM MODI

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जानकारी दी है कि मुद्रा स्कीम के तहत छह लाख करोड़ रुपये के लोन 12 करोड़ लाभार्थियों को दिये जा चुके हैं

(एनएलएन मिडिया -न्यूज़ लाइव नाउ) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जानकारी दी है कि मुद्रा स्कीम के तहत छह लाख करोड़ रुपये के लोन 12 करोड़ लाभार्थियों को दिये जा चुके हैं। उन्होंने पिछली सरकार पर छोटे कारोबारियों की पर्याप्त मदद न करने का आरोप भी लगाया।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) ने लोगों की मदद की है व उन्हें प्रोत्साहित किया है कि वो गैर-परंपरागत रास्तों को चुनें, अपने सपनों को पूरा करें और छोटे व्यवसाय स्थापित कर नौकरियों का सृजन करें।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएमएमवाई को 8 अप्रैल, 2015 को लॉन्च किया था। इसके जरिए नॉन कॉरपोरेट, गैर कृषि छोटे व मझौले उद्यमों को 10 लाख रुपये तक के लोन मुहैया कराने का लक्ष्य था। बीते वित्त वर्ष में सरकार ने मुद्रा योजना के तहत 2.53 लाख करोड़ रुपये का क्रेडिट दिया था जबकि बीते तीन वर्षों में 5.73 लाख करोड़ रुपये दिये जा चुके हैं।प्रधानमंत्री मोदी ने मुद्रा लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के जरिए बातचीत के दौरान कहा कि मेलों के तहत लोन, जिन्हें बड़ी धूमधाम से आयोजित किया जाता था, के तहत लोन चुनिंदा लोगों को ही लोन दिया गया और कभी कोई रीपेमेंट को लेकर चिंतित नहीं रहा।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 25 से 30 वर्षों पहले तक लोन मेलों में राजनीतिक लाभ और जो लोग नेताओं के करीबी माने जाते थे, को ही लोन दिया जाता था जिसमें वापस करने की कोई मंशा नहीं होती थी। इसे बड़ी धूमधाम से आयोजित किया जाता था लेकिन कभी किसी ने इसका परिणाम जानने की कोशिश नहीं की।एनडीए सरकार ने कोई लोन मेला आयोजित या मध्यवर्तियों को जगह नहीं दी। उसने देश के युवाओं और महिलाओं पर भरोसा किया ताकि वे सीधे तौर पर बैंक से लोन लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकें।

Leave A Reply