योगी सरकार ने एयरपोर्ट विस्‍तारीकरण के प्रस्‍ताव पर ब्रेक लगाए

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट को सिडनी एयरपोर्ट की तरह विकसित करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रॉजेक्‍ट पर ब्रेक लग गया है। योगी सरकार ने एयरपोर्ट विस्‍तारीकरण के प्रस्‍ताव को अमान्‍य कर जमीन अधिग्रहण पर रोक लगा दी है। एयरपोर्ट अॅथारिटी ने 746 एकड़ एरिया में फैले बाबतपुर एयरपोर्ट के रनवे विस्‍तार संग अन्‍य सुविधाओं के विकास के लिए जमीन अधिग्रहण का प्रस्‍ताव यूपी सरकार को भेजा था। इस इलाके में कई अन्य परियोजनाओं पर भी काम चल रहा है। प्रस्‍ताव के तहत पहले चरण में 300 एकड़, दूसरे में 200 एकड़ और तीसरे चरण में 83 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना था, जिससे पांच गांवों का नामोनिशान मिट जाता और हजारों लोग प्रभावित होते। इस देखते हुए योगी सरकार ने प्रस्‍ताव को नामंजूर कर दिया है। साथ ही वाराणसी प्रशासन को जमीन अधिग्रहण न करने का निर्देश भी दिया है।जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने एयरपोर्ट विस्‍तारीकरण के लिए जमीन अधिग्रहित पर रोक की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्णय से एयरपोर्ट अॅथारिटी को अवगत करा दिया गया है। एयरपोर्ट के डायरेक्‍टर अनिल कुमार राय ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार करते हुए कहा कि यूपी सरकार ने क्‍या निर्णय लिया है, इसकी जानकारी मुख्‍यालय को होगी। सूत्रों के मुताबिक, सूबे की सरकार ने प्रस्ताव के कुछ बिंदुओं पर आपत्ति की है, जिसे दुरुस्‍त कर नए सिरे से प्रस्‍ताव भेजने की तैयारी है। बाबतपुर एयरपोर्ट को सिडनी एयरपोर्ट के तर्ज पर विकसित करने के लिए एयरपोर्ट अॅथारिटी ने करीब 1400 करोड़ का प्रॉजेक्‍ट तैयार किया था। प्‍लान के मुताबिक मौजूदा समय में 2745 मीटर रनवे की लंबाई और 1750 मीटर बढ़ने पर अमेरिकी एयर फोर्स वन के विमानों के साथ बोइंग 777, A340-600, A350-600, 747-400 जैसे बड़े विमान भी आसानी से टेकऑफ और लैंड कर सकेंगे।
विस्‍तारीकरण से यह देश का ऐसा पहला एयरपोर्ट बन सकता है जिसके रनवे के नीचे करीब तीन किलोमीटर की टनल (सुरंग) से हाईवे गुजरेगा। टनल बनाने के लिए आईआईटी विशेषज्ञों के साथ भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है। टनल को इस तरह बनाए जाने का प्रस्‍ताव है कि भारी विस्‍फोट से भी इसे कोई क्षति नहीं पहुंचेगी।
बाबतपुर एयरपोर्ट विस्‍तारीकरण योजना भले ही अधर में लटक गई हो, लेकिन कई अन्‍य परियोजनाओं के मूर्त रूप लेने पर बाबतपुर और आसपास इलाके की तस्‍वीर काफी कुछ बदल सकती है। एसडीएम(पिंडरा) एसएन यादव ने बताया कि सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और एनडीआरएफ ट्रेनिंग सेंटर, सांस्‍कृति केंद्र, फिल्‍म सिटी, प्रवासी भवन, आईटी पार्क और राष्‍ट्रीय सोलर चरखा मिशन के लिए करीब 300 एकड़ जमीन चिंहित कर ली गई है। प्रस्‍ताव जल्‍द शासन को भेजा जाएगा। अनुमति मिलते ही अधिग्रहण शुरू हो जाएगा।

Leave A Reply