यौन अपराधियों की ऐसे ‘कमर तोड़ेगी’ सरकार

गृह मंत्रालय अगले महीने इस सूची को जारी करेगा। 2015 की तुलना में 2016 में महिलाओं के विरुद्ध अपराध में तीन फीसद और दुष्कर्म के मामलों में 12 फीसद की वृद्धि को देखते हुए यह कदम उठाने का फैसला किया गया है

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : महिलाओं के साथ अपराध करने वालों का नाम सार्वजनिक करने और उन्हें लज्जित करने के उद्देश्य से ऐसे लोगों की एक राष्ट्रीय सूची तैयार की जा रही है। गृह मंत्रालय अगले महीने इस सूची को जारी करेगा। 2015 की तुलना में 2016 में महिलाओं के विरुद्ध अपराध में तीन फीसद और दुष्कर्म के मामलों में 12 फीसद की वृद्धि को देखते हुए यह कदम उठाने का फैसला किया गया है।मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स से रिकॉर्ड जुटाया जा रहा है। यौन अपराधियों की रजिस्ट्री की व्यवस्था संभालने के लिए राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) नोडल एजेंसी की भूमिका निभाएगा। इसकी सहायता से कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए बार-बार अपराध करने वालों की पहचान आसान होगी। आम लोग भी यौन अपराध में शामिल रहने वाले ऐसे लोगों से बचकर रह सकेंगे। एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक, 2016 में दुष्कर्म के 38,947 मामले दर्ज हुए थे। 2015 में ऐसे 34,651 मामले आए थे। महिलाओं के विरुद्ध अपराध के कुल 3,29,243 मामले 2015 में दर्ज हुए थे। 2016 में इनकी संख्या 3,38,954 पर पहुंच गई थी।महिलाओं के विरुद्ध अपराधों में सबसे ज्यादा मामले पति या उसके रिश्तेदारों की ओर से होने वाले उत्पीड़न के रहे। कुछ मामलों में इनकी हिस्सेदारी 32.6 फीसद रही। दुष्कर्म के 11.5 फीसद मामले दर्ज किए गए थे। आंकड़ों मुताबिक, 2016 में मध्य प्रदेश में सर्वाधिक 4,882 दुष्कर्म के मामले दर्ज हुए। उत्तर प्रदेश में 4,816 और महाराष्ट्र में 4,189 दुष्कर्म के मामले दर्ज हुए।

Leave A Reply