रत्तो देवी ने जताया प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार

गलवार को कांगड़ा जिला की रत्तो देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सीधा संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत यह उद्गार प्रकट किए

(एनएलएन मिडिया -न्यूज़ लाइव नाउ) :‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से लाइव कार्यक्रम में जुड़ने का अनुभव शानदार रहा, हालांकि उनसे सीधे बात नहीं हो पाई मगर लाइव कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ होना भी अपने आप में बहुत उत्साहवर्धक और प्रेरणास्पद है।’ मंगलवार को कांगड़ा जिला की रत्तो देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सीधा संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के उपरांत यह उद्गार प्रकट किए। उन्होंने पक्के मकान का उनका सपना साकार बनाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर और कांगड़ा जिला प्रशासन का आभार जताया है।
रत्तो देवी देश के उन चुनिंदा लाभार्थियों मंे से एक रहीं, जिनका वीडियो कांफ्रेंस के जरिये प्रधानमंत्री से सीधी बात के इस कार्यक्रम के लिए चयन हुआ था। उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी कक्ष में प्रधानमंत्री से वीडियो कांफ्रेंस के इस कार्यक्रम में रत्तो देवी के साथ जिलाधीश संदीप कुमार, डीआरडीए के परियोजना अधिकारी मुनीष शर्मा सहित जिले के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
धर्मशाला विकास खंड की ग्राम पंचायत भत्तला के गतड़ी गांव की रत्तो देवी का प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत अपना घर बनाने का सपना पूरा हुआ है।  रत्तो देवी बताती हैंे कि बच्चे अभी गोद में थे जब उनके पति का स्वर्गवास हो गया था, मेहनत मजदूरी करके उन्हें कुछ जमातों तक पढ़ाया, फिर वे भी मजदूरी का काम कर घर चलाने में उनका साथ देने लगे। बच्चों की शादी की, मगर अपने पक्के मकान का सपना अभी भी सपना ही था।
बकौल रत्तो देवी ‘हमारा कच्ची मिट्टी का पुराना मकान जर्जर हो गया था, यहां तक कि उसका एक कमरा तक गिर गया था। फिर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की जानकारी मिली, इसके तहत वर्ष 2016 में 1.30 लाख रुपए की सहायता सरकार से मिली, कुछ खुद के जोड़े पैसों को मिलाकर हमने अपना नया घर बनाया है।’
आज उनके साथ घर में उनके दोनों बेटे, बहुएं और बच्चे रहते हैं। वे अपनी तीनों बेटियों की शादी करवा चुकी हैं।
क्या कहते हैं जिलाधीश:-
जिलाधीश संदीप कुमार का कहना है कि जिले में जनकल्याण योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहंुचाना सुनिश्चित बनाया गया हैै। वे बताते हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत जिला प्रशासन एवं सम्बन्धित विभाग द्वारा पात्र परिवारों को तुरन्त लाभ प्रदान करने पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीब  लोगों के जीवन स्तर मे सुधार एवं उत्थान में यह योजना काफी कारगर सिद्ध हुई है।

Leave A Reply