राजू श्रीवास्तव की हेल्थ को लेकर आया अपडेट! पत्नी से बात करने की कोशिश
राजू श्रीवास्तव के सेहत में आई सुधार
दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर कई हेल्थ अपडेट भी आए. जहां पर उनका डॉक्टर्स कड़ी निगरानी में इलाज कर रहे हैं। राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर अजीत सक्सेना ने नई जानकारी साझा की है. अजीत सक्सेना ने बताया- ‘राजू श्रीवास्तव के हाथ पैर अब हिलने लगे हैं. ‘इंफेक्शन से बचाव करने के लिए फिलहाल उनकी पत्नी को मिलने के लिए जाती हैं। वह आकर बताती हैं कि राजू जी उनके हाथों को छूते हैं, आंख खोलकर देखते हैं. उन्हें एकदम नॉर्मल ढंग से देखते हैं. हाथ पैरों को हिलाकर ये बताने की कोशिश करते हैं कि वह जल्दी ठीक हो जाएंगे ये अपडेट उनके फैंस की चिंता को थोड़ा कम जरूर कर सकता है। जब से कॉमेडियन श्रीवास्तव अस्पताल में भर्ती हैं तब से फैंस लगातार एक्टर की जल्द रिकवरी की दुआ कर रहे हैं।
27 दिनों से कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। दिल्ली के एक जिम में वर्कआउट करने के दौरान 10 अगस्त की दोपहर राजू श्रीवास्तव गिरकर बेहोश हो गए थे। इसके बाद जिम स्टाफ ने ही उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया, जहां पर वह तब से बेहोश है। गौरतलब है कि दिल्ली के एम्स के आइसीयू में भर्ती राजू श्रीवास्तव फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं। डॉक्टर्स कड़ी निगरानी में इलाज कर रहे हैं। लेकिन अब सेहत में पहले से ज्यादा सुधार है। फैंस को अब उस पल का इंतजार है, जब उनके फेवरेट गजोधर भैया पूरी तरह से ठीक होकर अपने फैंस के बीच आ जाएं.
Prev Post
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.