बीजिंग. चीन ने शनिवार को वर्ल्ड लीडर्स को दलाई लामा से मुलाकात पर वॉर्निंग दी है। चीन ने कहा कि लीडर्स अगर दलाई लामा से मुलाकात करते हैं, तो हमारी नजर में ये बड़ा जुर्म माना जाएगा। चीन दलाई लामा को अलगाववादी बताता रहा है, क्योंकि वे तिब्बत को चीन से अलग करने की कोशिश कर रहे हैं। चीन का कहना है कि डिप्लोमैटिक रिश्ते रखने वाले देशों के लिए तिब्बत को चीन का हिस्सा मानना जरूरी है।
– जैन्ग यीजीओंग ने कहा, “हम साफ कर देना चाहते हैं कि 14th दलाई लामा, जिन्हें बुद्ध कहा जाता है, वो धर्म के चोले में एक राजनीतिक शख्सियत हैं।”
– भारत का नाम लिए बगैर कहा, “दलाई लामा दूसरे देश में चले गए। अपनी मातृभूमि के साथ धोखा किया और अपनी कथित सरकार को भी निर्वासित कर दिया, जिसका अलगवावादी एजेंडा है- तिब्बत को चीन से अलग करना। दशकों से दलाई लामा का ग्रुप इस मकसद को पाने की कोशिश कर रहा है।”
– “कानूनी तौर पर मान्य किसी भी देश की सरकार ने दलाई लामा ग्रुप को कोई पहचान नहीं दी है। कुछ ही देश और उनके लीडर दलाई लामा की मेहमाननवाजी कर रहे हैं। कुछ देश ये कह सकते हैं कि दलाई लामा राजनीतिक नहीं, बल्कि धार्मिक शख्सियत हैं और उनके अफसरों की मुलाकात भी राजनीतिक नहीं है। लेकिन, ये ना सच है और ना ही सही। हर ऑफिशियल अपनी सरकार को रिप्रेजेंट करता है और वे पॉलिटिकल फिगर्स होते हैं।”
– अरुणाचल प्रदेश की 1126 किलोमीटर लंबी सीमा चीन के साथ और 520 किलोमीटर लंबी सीमा के साथ मिलती है। चीन का दावा है कि अरुणाचल पारंपरिक तौर पर दक्षिणी तिब्बत का हिस्सा है, वहीं भारत अक्साई चिन इलाके को अपना बताता है। 1962 के युद्ध में चीन ने अक्साई चिन वाले हिस्से पर कब्जा कर लिया था।