वाराणसी एयरपोर्ट में 26 लाख का सोना शरीर के अंदर छिपाकर ले जा रहा युवक गिरफ्तार।

दिल्ली का रहने वाला 33 वर्षीय युवक अपने शरीर में विशेष तरीके से बने सिलेंडरनुमा वस्तु में छिपाकर ला रहा था।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :   वाराणसी एयरपोर्ट में स्मगलिंग की एक अजीबोगरीब वार्त्दात सामने आई है। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फिर तस्करी का सोना पकड़ा गया है। सोमवार की देर रात शरजाह से आए एक यात्री के शरीर में छिपाकर लाया जा रहा 26 लाख का सोना पकड़ा गया। दिल्ली का रहने वाला 33 वर्षीय युवक अपने शरीर में विशेष तरीके से बने सिलेंडरनुमा वस्तु में छिपाकर ला रहा था। कस्टम विभाग ने सोना बरामद करने के बाद मंगलवार को उसे जेल भेज दिया गया। शारजाह से एयर इंडिया के विमान आईएक्स 184 से दिल्ली का यात्री बनारस पहुंचा। उसकी चाल कुछ अजीब लगी तो एयरपोर्ट के स्कैनर में उसके शरीर की जांच हुई। उसके मल मार्ग के ऊपर सिलेंडरनुमा कोई चीज दिखाई दी। पहले तो यात्री ने किसी तरह की वस्तु होने से इनकार किया और पूछताछ पर विरोध जताया। काले रंग के ट्यूब में सोने को एक पेस्ट में छिपाया था। इसके ऊपर केमिकल लगे होने के कारण एयरपोर्ट के स्कैनर में स्पष्ट जानकारी नहीं हो पाई। इसके बाद निजी अस्पताल में ले जाकर यात्री का एक्सरे कराया गया तो खुलासा हो गया। डॉक्टरों ने काली पॉलीथिन में लिपटे सिलेंडरनुमा सोने को निकाला। यात्री के पास से 648 ग्राम शुद्ध सोना बरामद किया गया है। इसके ऊपर सिलेटी रंग में लेप चढ़ाया गया था। कस्टम विभाग ने सोने की कीमत 26 लाख 24 हजार रुपये आंकी।

Leave A Reply