(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : कांगड़ा। पुराना बस अड्डा में राजपूत सभा के सामने एक शोरूम में भयंकर आग लग गई। गर्ग मोडवेयर नाम के शोरूम में देर शाम लगी आग की लपटें बाहर निकलते ही लोगों में अफरा तफरी मच गई। आगजनी की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई। भयंकर आगजनी की घटना पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की तीन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। बारिश के बाबजूद घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। आगजनी की इस घटना से काफी नुकसान का आकलन लगाया जा रहा है।