सरकार के 4 साल पूरे होने पर बोले अमित शाह, “अपने वादों पर खरे उतरे हैं नरेंद्र मोदी”

अध्यक्ष अमित शाह ने मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा

(एनएलएन मिडिया -न्यूज़ लाइव नाउ) : अध्यक्ष अमित शाह ने मोदी सरकार के 4 साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा। इस दौरान अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें गर्व है कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अमित शाह ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत 2014 के चुनाव परिणामों से की।अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार किसी गैर कांग्रेसी दल की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है। शाह ने कहा कि यह एक युग का अंत करने वाला जनादेश था। उन्होंने कहा कि ऐसे वक्त में नरेंद्र मोदी सरकार आई जब देश की जनता मल्टी पार्टी डेमोक्रेसी सिस्टम से भरोसा खो चुकी थी।अमित शाह ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी अपने वादों पर खरे उतरे हैं। शाह ने कहा कि भाजपा को गर्व है कि उन्होंने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक भ्रष्टाचार विहीन और पारदर्शी सरकार दी है। साथ ही एक ऩिर्णायक और कड़े फैसले लेने वाली सरकार दी है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने जब सत्ता संभाली थी तो दो मुख्य वादे किए थे। नरेंद्र मोदी अपने दोनों वादों पर खरे उतरे हैं और दोनों ही 4 साल के भीतर पूरे कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने गांव, गरीब और किसान की हितैषी सरकार दी है।भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने लोगों के बीच बड़े ही सीधे और स्पष्ट संदेश दिए हैं, साथ ही कई उलझनों को भी दूर किया है। शाह ने कहा कि इससे पहले लोग बात करते थे कि ये सरकार गरीब की है या अमीर की, शहर के लिए काम करने वाली सरकार है या ग्रामीण हितों की सरकार है। शाह ने कहा कि मोदी ने इन उलझनों को दूर किया और दिखा दिया कि गांवों के साथ-साथ शहरों का भी विकास किया जा सकता ह। शाह ने कहा कि इससे पहले लोगों के बीच बात होती थी कि ये सरकार अफसरशाही चलाएगी या नेता लोग लेकिन पीएम मोदी ने चार साल में ये स्पष्ट कर दिया कि जनता के चुने हुए प्रतिनिधि कानून औऱ नीतियां बनाएंगे और अफसरशाही उसे लागू करवाएगी।अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने देश को सर्वाधिक काम करने वाला प्रधानमंत्री देने का काम किया है, ये हमारे लिए गौरव कि बात है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने परिवारवाद, तुष्टिकरण और जातिवाद की राजनीति को बदलकर पॉलिटिक्स ऑफ़ परफॉरमेंस को आगे बढ़ाने का काम किया है। अमित शाह ने आगे कहा कि बीजेपी ने देश में सबसे मेहनती प्रधानमंत्री और दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता को प्रदान किया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा को गर्व है कि 15-18 घंटे वाला काम करने वाला पीएम भाजपा का नेता है। अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने ‘सबका साथ – सबका विकास’ के सूत्र को चरितार्थ करने का काम किया है। हमने स्व-रोजगारी को बढ़ावा देकर करोड़ों लोगों को रोजगारी देने का काम किया है। हमने एक भी घोटाले के बिना लाखों-करोड़ के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को पूरा करने का काम किया है।

Leave A Reply