सीबीआई ने लिखी एंटीगुआ को चिट्ठी, मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी के लिए किया आवेदन
सीबीआई ने एंटीगुआ सरकार से कहा है कि इस मामले में रेड कॉर्नर की जरूरत नहीं, क्योंकि आरोपी की लोकेशन का पहले से पता है।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : पीएनबी घोटाले के सह आरोपी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए सीबीआई ने कोशिशें तेज कर दी हैं। सीबीआई ने एंटीगुआ सरकार को चिट्ठी लिखकर कहा है कि चोकसी की गिरफ्तारी के लिए रेड कॉर्नर नोटिस की जरूरत नहीं है। दरअसल, अब तक एंटीगुआ ये कहता आ रहा था कि उसके पास चोकसी की गिरफ्तारी के लिए जरूरी रेड कॉर्नर नहीं है। इसीलिए सीबीआई ने एंटीगुआ सरकार से कहा है कि इस मामले में रेड कॉर्नर की जरूरत नहीं, क्योंकि आरोपी की लोकेशन का पहले से पता है।विदेश मंत्रालय के जरिए भेजे गए पत्र में सीबीआई ने कहा ‘मेहुल चोकसी की लोकेशन और नागरिकता का पता चल चुका है। ऐसे में उसे गिरफ्तार कर भारत भेजने के लिए प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू की जाए।’