सुन्दरनगर में सवेरे सवेरे बिजली गुल, लोगों में खासा रोष

सुन्दरनगर में बिजली गुल होना आम बात हो गई है।सरकारी कर्मचारी ,स्कुली बच्चे और गृहणियों से लेकर सभी व्यवसायी बिजली गुल होने से प्रभावित हो रहे हैं

सुन्दरनगर।रोशन लाल शर्मा
(एनएल एन मीडिया/न्यूज लाइव नाउ) : सुन्दरनगर में बिजली गुल होना आम बात हो गई है।सरकारी कर्मचारी ,स्कुली बच्चे और गृहणियों से लेकर सभी व्यवसायी बिजली गुल होने से प्रभावित हो रहे हैं।आज सवेर भी बिजली गुल रही और लोगों ने मीडिया में सम्पर्क कर सरकार के प्रति रज के अपनी भड़ास निकाली।सुन्दरनगर हरिपुर से कांग्रेस सेवादल के पूर्व संसदीय प्रभारी करतार सिंह जम्बाल, लोकनिर्माण विभाग से सेवा निवृत डिविज़नल एकाउंट्स आफिसर एम एल भारद्वाज ,अनवर खान, सुरेश कुमार,रोहित सोनी,संजय कुमार ने प्रशासन से मांग की ,कि वह बिजली की व्यवस्था सुचारु रूप से कराये ।उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में बिजली कट रोज की बात बन गई है और इससे उनके रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। गौर हो कि कुछ दिनों से बिजली की सप्लाई हर कभी प्रभावित हो रही है और बिजली विभाग लोगों की समस्या को अनसुनी कर के बैठा है।मिली जानकारी के अनुसार लोग सुबह से बिजली के कंप्लेंट सेल से बिजली गुल रहने की शिकायत कर रहे हैं परन्तु बिजली विभाग के कर्मचारी बिजली बहाल करने के लिए आश्वासन देने में असमर्थ पाए गए।आज सुबह से गुल बिजली तकरीबन 10.15 बजे बहाल हुई ।देर से बिजली आने से सभी लोगों की अपने अपने कार्य प्रभावित हुए ।जब इसके बारे चतरोखडी कंप्लेंट शैल से बात की तो उन्होंने भोजपुर सब स्टेशन में समस्या आने की बात कही गई।

Leave A Reply