सड़कों पर उतरे रामपाल के सैकड़ों समर्थक, सीबीआई से जांच करवाने की मांग

रोहतक। रोहतक में शनिवार को माहौल तनावपूर्ण बना हुअा है। सतलाेक आश्रम बरवाला हिसार के स्वयंभू संत रामपाल के सैकड़ों समर्थक आज यहां शहर की सड़कों पर हल्ला मचाए हुए हैं। काला दिवस मना रहे इन लोगों की मांग है कि रामपाल को रिहा किया जाए और इस मामले की सीबीआई से जांच करवाई जाए। बता दें कि रामपाल को 3 साल पहले आज ही के दिन रामपाल को अरेस्ट किया गया था। 

उल्लेखनीय है कि 18 नवंबर 2014 को रामपाल को गिरफ्तार किया गया था। इसी दौरान पुलिस अौर रामपाल के समर्थकों में बेहद तीखी झड़प हुई थी। पुलिस पर संत समर्थकों ने पत्थरबाजी के साथ फायरिंग तक कर डाली थी। पुलिस ने भी रामपाल समर्थकों पर लाठीचार्ज किया था। साथ ही दौरान पुलिस ने कवरेज को रोकने के लिए मीडियाकर्मियों पर लाठीचार्ज कर घटनास्थल से दूर खदेड़ दिया था और उनके कैमरे तोड़ दिए गए थे।

अब रामपाल हिसार की सेंट्रल जेल में बंद है और उसके खिलाफ देशद्रोह, लोगों को बंधक बनाने और हत्याओं जैसे कई मामले चल रहे हैं। अक्सर जब भी कभी रामपाल की पेशी रोहतक, हिसार या किसी दूसरी जगह कोर्ट में होती है तो सैकड़ों-हजारों समर्थक सड़कों पर एक दिन पहले ही इकट्ठा होना शुरू हो जाते हैं।

शनिवार को फिर से रोहतक में उसी तरह का माहौल देखने को मिला। दरअसल ये लोग अपने गुरु की गिरफ्तारी वाले दिन को काले दिन के रूप में मना रहे हैं।इसी के चलते शुक्रवार शाम से ही शहर में जगह-जगह रामपाल समर्थक इकट्ठा होने लग गए थे। सबसे ज्यादा दिक्कत आज शहर के मानसरोवर पार्क में सैर करने आने वाले लोगों को हुई।

यहां रामपाल के सैकड़ों अनुयायी इकट्ठे होकर सुबह से सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। इसके बाद ये लोग शहर की सड़कों पर निकल पड़े। नारेबाजी कर रहे रामपाल के समर्थक उसकी रिहाई और उसके खिलाफ लगे आरोपों की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, जिसको लेकर ये जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे।

Leave A Reply