हरिद्वार : भेल अस्पताल पर लगा ज़िंदा आदमी को मृत घोषित करने का आरोप

(न्यूज़ लाइव नाऊ) : हरिद्वार के भेल हॉस्पिटल में एक जिन्दा आदमी को मुर्दा घोषित कर देने का आरोप है. परिजनों का कहना है कि अस्पताल ने आदमी को मृत घोषित का के मुर्दाघर भेज दिया. लेकिन सुबह मृतक के मुंह में उल्टी और पेट में यूरिन थी. इस बात से मृतक के परिजनों ने नाराज होकर काफी देर तक अस्पताल परिसर में हंगामा किया.


हरिद्वार के बीएचईएल अस्पताल पर आरोप लगा है कि वहां एक ज़िंदा आदमी को मृत घोषित कर दिया गया. बाद में मुर्दाघर में उसकी मौत हो गयी. घरवालों का कहना है जब सुबह उन्होंने मुर्दाघर से शव निकाला तो मृतक के मुंह से उल्टी और पैंट में यूरिन थी. गुस्साए घरवालों ने देर तक अस्पताल में हंगामा किया.

शुक्रवार रात बीएचईएल के ब्लॉक वन में काम करने वाले 42 साल के कृष्ण कुमार काम करते वक्त गिर पड़े. उन्हें फौरन बीएचईएल के मुख्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिवार का कहना है कई बार कहने के बाद भी डॉक्टरों ने उन्हें शॉक ट्रीटमेंट नहीं दिया और लाश को मुर्दाघर में रखवा दिया. सुबह जब वो शव लेने आए तो कृष्ण कुमार के मुंह से उल्टी और पेंट में यूरिन निकली हुई थी. उन्होंने आरोप लगाया कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण ही कृष्ण की मौत हुई है इस घटना से बीएचएल की तमाम यूनियन भी गुस्से में हैं. उन्होंने इस घटना के ज़िम्मेदार डॉक्टरों को निलंबित करने की मांग की है. ।

अस्पताल प्रशासन का कहना है लाश से कभी भी उल्टी या मूत्र नहीं निकल सकता. इस मामले की जांच की जाएगी और कार्रवाई भी की जाएगी.



Leave A Reply