हवाई सफर में अब चलेंगे मोबाइल-इंटरनेट : ट्राई का सुझाव

(न्यूज़ लाइव नाऊ) : हवाई सफर में अब लोग मोबाइल फोन और इंटरनेट का भी लुत्फ उठा सकेंगे। ट्राई (TRAI) ने इस बारे में शुक्रवार को एक सुझाव दिया है, जिसके मुताबिक जमीनी मोबाइल नेटवर्क की उपलब्धता के तहत भारतीय हवाई सेवा में न्यूनतम तीन किलोमीटर की ऊंचाई तक मोबाइल सर्विस मान्य होगी। हालांकि जो मोबाइल ऑपरेटर विमान में कॉल या इंटरनेट की सुविधा देना चाहेंगे, उन्हें इसके लिए अलग से लाइसेंस लेना होगा।



असल में, मोबाइल कम्यूनिकेशन सर्विस ऑन बोर्ड एयरक्राफ्ट नामक एक खास टेक्नीक की मदद से विमान में मोबाइल से कॉल करना या डेटा का इस्तेमाल करना आसान हो गया है। दुनिया की 30 शीर्ष एयरलाइंस इसकी मदद से अपने यात्रियों को कॉल और नेट की सुविधा देने लगी हैं। ट्राई ने यह भी कहा है कि उड़ान में वाई-फाई के जरिए इंटरनेट सेवा तब दी जानी चाहिए, जब इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस फ्लाइट मोड पर हों। साथ ही इस बारे में घोषणा तब की जानी चाहिए, जब सभी यात्री विमान में सवार हो जाएं और प्लेन उड़ान भरने के लिए तैयार हो। देश में अभी पैसेंजरों को उड़ान के दौरान मोबाइल फोन स्विच ऑफ करना होता है।



Leave A Reply