हिमाचल : कार के बोनट से पुलिस को मिला 13 किलो चरस !

पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : चरस तस्करी के लिए चरस तस्कर अब नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस टीम ने चंबा-पठानकोट मार्ग पर तुन्नूहट्टी के पास नाके के दौरान कार के बोनट में छिपा कर ले जा रही 13 किलो 434 ग्राम चरस के साथ व्यक्ति को धर दबोचा है।
पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तुन्नुहट्टी के पास मंगलवार दोपहर दो बजे के करीब नाका लगा रखा था।इस दौरान पुलिस टीम हरेक आने-जाने वाले वाहन की गहनता से छानबीन कर रही थी। इसी दौरान सलूणी से पठानकोट की तरफ आ रही एक कार नंबर एचपी 81-1075 को तलाशी के लिए रोका गया।कार नरेंद्र सिंह गांव फहरोग तहसील सलूणी चला रहा था। पुलिस टीम ने कार की तलाशी लेने के बाद चालक से गाड़ी का बोनट खोलने की बात कही। इस पर कार चालक हड़बड़ा गया।
पुलिस को उस पर शक हो गया, जिसके बाद कार का बोनट खोल कर देेखा तो उसके भीतर 13 किलो 434 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने नरेंद्र सिंह के खिलाफ माद्रक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक चंबा डॉ. मोनिका ने बताया कि तुन्नुहट्टी में नाकेबंदी के दौरान एक कार चालक से 13 किलो 434 ग्राम चरस बरामद हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave A Reply