हिमाचल के रामपुर में बस हादसा , 28 लोगों की जान चली गई
हिमाचल के रामपुर में बस हादसा , 28 लोगों की जान चली गई
हिमाचल के रामपुर में हुए बस हादसे में 28 लोगों की जान चली गई है। यह हादसा इतना भयंकर था कि खाई में लाशों के ढेर लग गए। बचाव में लगे लोग ये मंजर देख रो पड़े। लाशों के बीच कौन जिंदा है, ये पता करने में भी बचाव दल के दम फूल गए।हादसा सुबह नौ बजे के करीब हुआ। रिकांगपिओ से सोलन जा रही बस में ज्यादातर लोग तड़के सुबह ही सवार हो गए थे। लॉन्ग रूट की यह प्राइवेट बस अभी रामपुर के खनेरी के पास पहुंची ही थी कि एक कार को पास देते वक्त बेकाबू हो गई।