हिमाचल : पांवटा साहिब में पुलिस ने एक गाड़ी से बरामद की 41 शराब की पेटियां।

पुलिस ने तारूवाला के समीप हरियाणा की एक स्कार्पियो गाड़ी की तलाशी के दौरान अवैध शराब की 41 पेटीयां विभिन्न मार्का की कुल 492 बोतलें 750 ML प्राप्त की है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : पांवटा साहिब- (डॉ प्रखर गुप्ता)- पांवटा साहिब में पुलिस ने तारूवाला के समीप अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है।  सूत्रो के मुताबिक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हरियाणा नंबर की एक स्कॉर्पियो गाड़ी से 41 पेटिंयों में 492 अवैध शराब की बोतलों  के साथ दो व्यक्तियों को पकड़ा है। पुलिस ने तारूवाला के समीप हरियाणा की एक स्कार्पियो गाड़ी की तलाशी के दौरान अवैध शराब की 41 पेटीयां विभिन्न मार्का की कुल 492 बोतलें 750 ML प्राप्त की है। प्रत्येक बोतल पर For Sale in Haryana only लिखा पाया गया है। चालक से गाड़ी के कागज मांगने पर चालक अपना निजी ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा अन्य कोई भी कागज मौके पर प्रस्तुत नही कर सका जिसके बाद पुलिस ने अवैध शराब सहित  दोनों व्यक्तियों विक्रम सिहं S/O सतपाल R/O गांव धनौरा जटान डा0 बकाली तहसील लाडवा, जिला कुरुक्षेत्र हरियाणा व साथ में बैठे व्यक्ति की नाम सन्नी S/O श्री राम स्वरुप R/O गांव रैत खाना डा0 अडाणा तहसील इन्द्री जिला करनाल हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने  दोनो को गिरफ्तार कर लिया है एवं आगामी कार्रवाई एवं छानबीन मे जुट गई है ।
Leave A Reply