हिमाचल प्रदेश: निजी बस खाई में दुर्घटनाग्रस्त, 5 घायल
हिमाचल प्रदेश: निजी बस खाई में दुर्घटनाग्रस्त, 5 घायल
(न्यूज़ लाइव नाऊ) चंबा: नए साल 2018 के शुरू होते ही आज, पहले दिन हिमाचल प्रदेश में फिर एक बस हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा सोमवार शाम पेश आया। एक निजी बस जो चंबा से रठियार जा रही थी, अचानक शीतलपुल के पास लुढ़कते हुए रावी नदी में जा गिरी। कहा जा रहा है कि संबंधित बस रूट पर नहीं थी, इस कारण इस बस में यात्री भी नहीं थे। लेकिन हादसे में चालक-परिचालक सहित 5 लोग घायल हुए है, जिन्हें उपचार के लिए चंबा अस्पताल भेजा गया है। इनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा शीतला पुल के पास हुआ।