हिमाचल : बदले गए 36 अधिकारी, 10 जिलों के डीसी भी शामिल

(न्यूज़ लाइव नाउ) : हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ. सरकार ने दस जिलों के डीसी समेत 36 अधिकारियों का तबादला कर दिया. ऊना और कुल्लू के उपायुक्तों को छोड़कर सभी को ट्रांसफर कर दिया गया है. शिमला, सिरमौर, सोलन, मंडी, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा, लाहौल स्पीति, बिलासपुर और हमीरपुर के डीसी को बदले के लिए मुख्य सचिव विनीत चौधरी ने आदेश जारी किए हैं.



ये आईएएस बदले गए
1. सोलन के डीसी राकेश कंवर, निदेशक, ग्रामीण विकास, पंचायती राज.
2. मंडी के डीसी मदन चौहान, निदेशक, खाद्य एवं आपूर्ति.

3. हमीरपुर के डीसी संदीप कदम, निदेशक, महिला एवं बाल विकास.
4. किन्नौर के डीसी नरेश कुमार लठ, निदेशक, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा.
5. शिमला के डीसी रोहन चंद ठाकुर, निदेशक, शहरी विकास लगाया एवं निदेशक टीसीपी.(अतिरिक्त कार्यभार)
6. चंबा के डीसी सुदेश कुमार मोक्टा, निदेशक पर्यटन एवं नागरिक उडडयन और एमडी एचपीटीडीसी (अतिरिक्त प्रभार)
7. कांगड़ा के डीसी चंद्रप्रकाश वर्मा को विशेष सचिव वन एवं उद्योग.
8. लाहौल-स्पीति के डीसी देवा सिंह नेगी, सेटलमेंट ऑफिसर शिमला.
9. बिलासपुर के डीसी रूग्वेद मिलिंद ठाकुर, डीसी मंडी किया तैनात
10.आईएएस विवेक भाटिया को डीसी बिलासपुर, इससे पहले निदेशक परिवहन थे विवेक भाटिया.
11.आईएएस संदीप कुमार अब डीसी कांगड़ा होंगे, निदेशक टीसीपी थे संदीप कुमार.
12.आईएएस गोपाल चंद होंगे डीसी किन्नौर, शिमला डिविजन के सेटलमेंट ऑफिसर थे गोपाल चंद.
13.आईएएस अश्वनी कुमार चौधरी को डीसी लाहौल-स्पीति, एडीसी मंडी थे अश्वनी कुमार चौधरी.
14.राकेश कुमार प्रजापति होंगे डीसी हमीरपुर, एडीसी शिमला थे राकेश कुमार प्रजापति.
15.हरिकेश मीणा को लगाया डीसी चंबा, विशेष सचिव लोक निर्माण थे मीणा.
16.प्रधान सचिव प्रबोध सक्सेना को लौटाया गृह एवं सतर्कता, पिछले प्रशासनिक फेरबदल में जेसी शर्मा को दिया गया था विभाग. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का भी रहेगा प्रभार.
17. एसीएस निशा सिंह को आयुर्वेद एवं श्रम रोजगार का प्रभार.
18. प्रधान सचिव तकनीकी शिक्षा एवं परिवहन संजय गुप्ता को प्रधान सचिव शिकायत निवारण का अतिरिक्त प्रभार.
19 प्रधान सचिव राजस्व ओंकार चंद शर्मा को प्रधान सचिव प्रशिक्षण का अतिरिक्त प्रभार, प्रधान सचिव खाद्य एवं आपूर्ति का भी अतिरिक्त कार्यभार.
20. आईएएस डॉ. आरएन बत्ता सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज का जिम्मा, मंडलीय आयुक्त शिमला का भी रहेगा अतिरिक्त कार्यभार.
21. सचिव भाषा एवं संस्कृति डा पूर्णिमा चौहान को सचिव लोकायुक्त का अतिरिक्त प्रभार.
22. डा संदीप भटनागर, निदेशक, एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक विभाग को एमडी एचआरटीसी किया तैनात.
23. दिनेश मल्होत्रा, एमडी, एचपीटीडीसी को एमडी एचपीएमसी किया तैनात.
24. राजीव कुमार शंकर, सचिव हाऊसिंग को मंडलीय आयुक्त कांगड़ा.




25. मंडलीय आयुक्त मंडी अक्षय सूद को मंडलीय आयुक्त शिमला किया तैनात. मंडी का रहेगा अतिरिक्त प्रभार.
26. आईएएस बीर सिंह ठाकुर को निदेशक भू अभिलेख किया तैनात.
27. डीसी सिरमौर बलबीर सिंह बड़ालिया, निदेशक परिवहन.
28.एमडी राज्य औद्योगिक विकास निगम डॉ. एसएस गुलेरिया को एमडी राज्य नागरिक आपूर्ति निगम.
29. हंसराज शर्मा, एमडी राज्य इलेक्ट्रोनिक डवेलपमेंट निगम, डीसी सोलन.
30 अमित कश्यप, एमडी अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम, डीसी शिमला.
31. जेएम पठानिया, एमडी जनरल उद्योग निगम, एमडी राज्य औद्योगिक विकास निगम (अतिरिक्त कार्यभार)
32. डा आरके पुरूथी, निदेशक आयुर्वेद को सदस्य सचिव प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड.
33. आईएएस दोरजे छेरिंग, विशेष सचिव लोक निर्माण. पोस्टिंग का इंतजार कर रहे थे.
34. कल्याण चंद चमन निदेशक भू अभिलेख को अतिरिक्त नियंत्रक स्टोर, इंडस्ट्री लगाया गया, एमडी हिमफैड का रहेगा अतिरिक्त प्रभार.
35. डा देवेन्द्र कुमार गुप्ता, निदेशक शहरी विकास को निदेशक आयुर्वेद.

Leave A Reply