(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : शिमला। आईटीआई नादौन स्थित रैल में मारुति सुजुकी लिमिटेड गुजरात प्लांट के लिए 11 और 12 फरवरी को परीक्षा और साक्षात्कार लेगी। कंपनी 11 फरवरी को अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा लेगी। इसमें उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों के लिए 12 फरवरी को साक्षात्कार लिए जाएंगे। इलैक्ट्रिशियन, फिटर, मशीनिस्ट, मोटर मेकेनिक, सीओई और पेंटर ट्रेड के 2014 से 2018 तक के पास आउट अभ्यर्थी कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। अभ्यर्थियों की उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आईटीआई नादौन के प्रधानाचार्य रणवीर सिंह परमार ने कहा कि अभ्यर्थी के दसवीं में कम से कम 50 फीसदी और आईटीआई में 60 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। साक्षात्कार में अप्रेंटिशिप के छात्र योग्य नहीं होंगे। कंपनी चयनित अभ्यर्थियों को पहले सात माह के लिए रखेगी। इस दौरान अभ्यर्थियों को 16200 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। वर्दी, सेफ्टी सूज और कैंटीन की सुविधा भी दी जाएगी। सात माह बाद कंपनी अभ्यर्थी के कामकाज और व्यवहार को देखते हुए उन्हें स्थायी कर्मचारी बना सकती है। प्रदेश के इच्छुक आईटीआई डिप्लोमा होल्डर अभ्यर्थी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों, आधार कार्ड, पैनकार्ड (सभी की तीन प्रतियां), पांच फोटो सहित आईटीआई नादौन स्थित रैल में साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।