कुल्लू। दोहरा नाला के सराच गांव से लापता 12 साल के प्रिंसु (टविंद्र ) का शव 10 दिन बाद मौहल खड्ड में मिला है। बताया जा रहा है कि शव की हालत बेहद खराब हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस बारे सूचना दी और फिर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल पहुंचाया। वहीं पुलिस की फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और पुलिस मामले में गहन छानबीन कर रहे है। वहीं, परिजनों ने प्रिंसु की हत्या का शक जाहिर किया है और मामले में पुलिस से गहनता से जांच की मांग की है।
एएसपी कुल्लू निशचिंत सिंह नेगी ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मौहल खड्ड में एक शव पड़ा हुआ है और उसके बाद घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया था। मंगलवार सुबह मंडी से पुलिस की फोरेंसिक टीम मौहल घटना स्थल पर पहुंची और उसके बाद शव व घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए, जिसके आधार पर छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है और परिजनों के आधार पर मामले में तहकीकात की जा रही है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मंडी अस्पताल भेजा जाएगा, जिसकी रिपोर्ट के बाद मामले में कुछ कहा जा सकता है।
गौर रहे कि कुल्लू के सराच से 12 साल का प्रिंसु 24 नवंबर से लापता था। उसदिन वह कोलीबेहड में एक मुंडन संस्कार समारोह में गया हुआ था। उसके बाद घर नहीं लौटा। पुलिस ने 10 दिन के बाद अप्पर मौहल में पुल के नीचे से बच्चे का शव बरामद किया है।