(न्यूज़लाइवनाउ-Bihar) ख़बर है कि तीनों आतंकी नेपाल बॉर्डर पार कर बिहार में दाखिल हुए हैं। जैसे ही इनकी मौजूदगी की जानकारी मिली, पुलिस मुख्यालय और शीर्ष अधिकारी तुरंत सतर्क हो गए।
सूत्रों के मुताबिक, ये तीनों आतंकवादी नेपाल के रास्ते भारत की सीमा में घुसे हैं। तीनों पाकिस्तान के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इनमें हसनैन अली (रावलपिंडी), आदिल हुसैन (उमरकोट) और मोहम्मद उस्मान (बहावलपुर) शामिल हैं। तीनों जैश-ए-मोहम्मद नामक आतंकी संगठन से जुड़े हुए हैं।
पुलिस मुख्यालय ने इन तीनों संदिग्ध आतंकियों की तस्वीरें सार्वजनिक की हैं और उनके पासपोर्ट की डिटेल सीमावर्ती जिलों तक पहुंचा दी गई है। विधानसभा चुनावों को देखते हुए खुफिया एजेंसियां पहले से ही चौकस थीं, ऐसे में यह जानकारी मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों में हलचल तेज हो गई है।
नेपाल में पहले से मौजूदगी का खुलासा
जांच में सामने आया है कि ये तीनों आतंकी अगस्त के दूसरे हफ्ते में ही काठमांडू पहुंच चुके थे और बीते सप्ताह बिहार की सीमा में दाखिल हुए। अब जाकर उनके मूवमेंट की भनक लगी है। आशंका है कि ये देश के किसी हिस्से में बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में हैं।
इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के खुफिया नेटवर्क को सक्रिय कर दिया है और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश जारी किया है। इस बीच, बिहार में एसआईआर को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म है और राहुल गांधी व प्रियंका गांधी जैसे दिग्गज नेता लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं। ऐसे समय में यह अलर्ट सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है।
Comments are closed.