4 हिंदू पत्नियां, एक मुस्लिम, छठी बार हिंदू लड़की का धर्म बदलवाकर किया निकाह, लव जिहाद का आरोप
शामली के बाबरी थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर में धर्म विशेष के युवक पर सनसनीखेज आरोप लगा है। आरोप है कि युवक ने हिंदू युवती का अपहरण कर उसका जबरन धर्मपरिवर्तन करवाकर उसके साथ निकाह कर लिया। आरोप है कि युवक पहले से ही 5 निकाह कर चुका है, जिसमें से 4 निकाह उसने धर्मपरिवर्तन करवाकर ही किए हैं। अब वह एक बार फिर हिंदू युवती को लेकर फरार हो गया है। इस घटना से क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।
(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): उत्तर प्रदेश से कथित लव जिहाद और धर्मांतरण के मामले हर रोज सामने आ रहे हैं। धर्मांतरण के मामलों को लेकर यूपी में कहीं न कहीं तनाव बना हुआ रहता ही है। एक हिंदू लड़की के धर्मांतरण और निकाह की घटना से इलाके में माहौल गरमा गया है। आरोप है कि मुस्लिम युवक ने पहले ही 5 निकाह कर रखे हैं। उसकी 4 पत्नियां हिंदू हैं और एक मुस्लिम है। उसने अब छठी बार निकाह करने के लिए हिंदू युवती का अपहरण किया और उसका धर्मांतरण करा दिया। फिर मुस्लिम परंपराओं के मुताबिक उससे निकाह कर लिया।
दरअसल उत्तर प्रदेश के शामली के बाबरी थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर में धर्म विशेष के युवक पर सनसनीखेज आरोप लगा है। आरोप है कि युवक ने हिंदू युवती का अपहरण कर उसका जबरन धर्मपरिवर्तन करवाकर उसके साथ निकाह कर लिया। आरोप है कि युवक पहले से ही 5 निकाह कर चुका है, जिसमें से 4 निकाह उसने धर्मपरिवर्तन करवाकर ही किए हैं। अब वह एक बार फिर हिंदू युवती को लेकर फरार हो गया है। इस घटना से क्षेत्र में तनाव बना हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक, शामली के थाना क्षेत्र गांव बाबरी के गांव आदमपुर निवासी युवती अपने मामा के यहां आई थी। इसी दौरान वह गायब हो गई थी। आरोप है कि युवती के परिजनों ने जब लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तो आरोपी युवक के परिजनों ने धमकी दी कि अगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई तो तुम्हारी दूसरी लड़की को भी उठा लेंगे।
बताया जा रहा है कि ये युवक पहले से ही 5 बार निकाह कर चुका है। इसमें से 4 निकाह उसने धर्मपरिवर्तन करवाकर किए हैं। आरोप है कि युवक, दूसरे समुदाय की युवतियों को बहला-फुसलाकर उन्हें अपने जाल में फंसाता है और फिर धर्मपरिवर्तन करवाकर उनसे निकाह कर लेता है। आरोप है कि युवक ने अब छठी बार निकाह किया है।
मामला सामने आने के बाद बजरंग दल और हिंदू धर्म प्रचारक स्वामी यशवीर सिंह के संगठन के लोग बाबरी थाने पहुंचे और खूब हंगामा किया। उन्होंने बाबरी थाना के SHO को चेतावनी देते हुए कहा कि वह हिंदू लड़की को 24 घंटे के भीतर बरामद करें वरना मुस्लिम युवक के गांव आदमपुर में 22 जून को पंचायत की जाएगी। इसके बाद एसएचओ देवेंद्र शर्मा ने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का दावा किया।
एसपी ओपी सिंह ने बताया है यह मामला बाबरी थाना क्षेत्र आदमपुर का है। युवती छपरौली थाना क्षेत्र के अपने मामा के यहां गई हुई थी। परिजनों का कहना है कि युवती को बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया गया है। छपरोली के थाने में अपहरण के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। हमने थाना छपरौली को आदेशित किया गया है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करें। मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में मुख्य आरोपी राशिद के खिलाफ छपरौली थाने में मुकदमा भी दर्ज है, आरोपी युवक राशिद को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Comments are closed.