छत्तीसगढ़ नारायणपुर नक्सली हमले के दौरान मुठभेड़ में 4 जवान शहीद 11 घायल

हाल के महीनों में आज सबसे बड़ी घटना मानी गई है क्योंकि पिछले साल अप्रैल-मई की मुठभेड़ के बाद पुलिस को कोई नुकसान नहीं हुआ था लेकिन आज एक बड़ा नुकसान पुलिस को झेलना पड़ा है





(एनएलएन मीडिया-न्यूज़ लाइव नाऊ) : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में 4 जवान शहीद हो गए। इस हमले में 11 जवान बुरी तरह से घायल भी हो गए हैं। मुठभेड़ इरपानार जंगल में हुई जिस में शहीद हुए जवानों को हेलीकॉप्टर से जगदलपुर भेजा जा रहा है साथी घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है घायल जवानों को रायपुर के अस्पताल में भेजा जाएगा छत्तीसगढ़ में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के विशेष पुलिस महानिदेशक नियम अवस्थी ने बताया कि हमले में पुलिस उपनिरीक्षक और दो आरक्षक भी शहीद हुए हैं। अवस्थी ने बताया की डीआरजी और एसटीएफ के संयुक्त दल को गश्त में भेजा गया था। गश्ती दल जब गिरनार गांव के करीब पहुंचा तब ताक में बैठे नक्सलियों ने गस्ती पुलिस दल पर फायरिंग कर दी जिसमें 4 जवान शहीद हो गए। घटना की खबर मिलते ही तत्काल आईजी विवेकानंद नारायणपुर पहुंच गए हैं। साथी डीआईजी कान के रतन लाल डांगी नारायणपुर पहुंच गए। मुठभेड़ की इस घटना के बारे में पुलिस के शीर्ष अधिकारियों ने भी पुष्टि की है। घायल जवानों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है, उनका इलाज जारी है। घायल जवानों को देखने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल पहुंचे और उन्होंने घायल जवानों की स्वास्थ्य का जायजा लिया। डॉ रमन सिंह ऑस्ट्रेलिया दौरे से रायपुर लौटते ही विमानतल से सीधे अस्पताल रवाना हो गए। अस्पताल पहुंच कर उन्होंने घायलों का हाल जाना। मुख्यमंत्री ने हमले की तीखी निंदा की है और शहीद हुए जवानों के लिए साथ ही उनके परिवारों के लिए भी संवेदना प्रकट की है। डॉ रमन सिंह ने घायलों के स्वास्थ्य के लाभ की कामना भी की।


Leave A Reply