हिमाचल प्रदेश: बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी का पुतला फूंकने वाले छात्रों के ख़िलाफ़ एफआईआर।
अब एफआईआर रद्द करने की मांग।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) बंजार: सैंज कॉलेज में बीते दिनों विधायक सुरेंद्र शौरी का पुतला जलाना अब इन कॉलेज छात्रों को महंगा पड़ गया है। पुलिस ने विधायक का पुतला जलाने के मामले में सभी 14 छात्रों पर मामला दर्ज किया है। धीरे-धीरे मामले ने पूरा राजनीतिक रंग ले लिया है। क्योंकि पुतला फूंकने वाले छात्र एसएफआई के थे और उनका ये प्रदर्शन भी राजनीति प्रेरित था। अब बंजार कांग्रेस व युवा कांग्रेस इन कॉलेज छात्रों के पक्ष में आ गई है। बंजार कांग्रेस का कहना है कि सभी छात्र कॉलेज परिसर में अपना रोष प्रदर्शन कर रहे थे और उनका यह प्रदर्शन बिल्कुल जायज है। ऐसे में उन पर पुलिस कार्रवाई करना गलत है। वही, इस मामले में कांग्रेस द्वारा राज्यपाल को भी एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें एफआईआर को जल्द रद्द करने की मांग की गई है। इसी सिलसिले में कुल्लू में कांग्रेस द्वारा बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद सभी कार्यकर्ताओं ने ढालपुर में रैली निकाली और इस तानाशाही के विरोध में नारेबाजी की। एएसपी कुल्लू निश्चिंत नेगी को ज्ञापन सौंपते हुए मंडी संसदीय क्षेत्र के युवा कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य विक्रम सिंह ने कहा कि ऐसा पहले भी हुआ है कि विधायक ने पहले कही आने का वादा किया था। लेकिन वो वहां नही पहुंच पाए। सैंज कॉलेज के छात्रों ने भी विधायक को वार्षिक समारोह में बुलाया था। लेकिन विधायक वहां नही पहुंचे और कुल्लू कॉलेज में चल रहे कार्यक्रम में भाग लेने पहुंच गए। अब विधायक के इशारे पर सभी छात्रों पर मामला दर्ज किया गया है। जो सरासर तानाशाही है। उन्होंने कहा कि छात्रो की परीक्षाएं होने वाली है और मामला दर्ज होने से उनके भविष्य पर तलवार लटक गई है। ऐसे में अगर 1 हफ्ते में मामला को रद्द नही किया गया तो बंजार कांग्रेस बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेगी। सनद रहे कि बंजार में कांग्रेस की हार के बाद से ही पार्टी को किसी मुद्दे की तलाश थी। अब कोशिश हो रही है कि इसी बहाने बीजेपी विधायक सुरेंद्र शौरी को घेरा जाए। वहीं स्थानीय लोग भी अब विधायक से धीरे-धीरे नाराज होने लगे हैं। लोगों की शिकायतें हैं कि विधायक अब उपलब्ध ही नहीं होते और उनके काम नहीं हो पा रहे हैं। आरोपों का दौर दोनों ओर से है, ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि मामले में क्या नया मोड़ आता है?