राष्ट्रपति कोविंद हिमाचल दौरा: माल रोड से किताबें खरीदीं, कैफेटेरिया में पी कॉफी
इसके अलावा राष्ट्रपति ने हिमाचल प्रदेश में प्लास्टिक बैग के उपयोग पर लगे प्रतिबंध की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मुझे यह जानकर बहुत प्रसन्नता हुई है
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंदमंगलवार को यहां के चर्चित माल रोड पर आम नागरिक की तरह परिवार के साथ बाजार में घूमते नजर आए। इस दौरान उन्होंने अपने पोते-पोती के लिए एक बुक स्टॉल से कुछ किताबें खरीदीं। बाद में राष्ट्रपति एक कैफिटीरिया में पहुंचे। यहां परिवार के साथ कॉफी पीने के बाद उन्होंने क्रेडिट कार्ड से भुगतान भी किया।बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। मंगलवार को वह परिवार के साथ माल रोड पर घूमने निकले थे। माल रोड से किताबों की खरीददारी का एक विडियो राष्ट्रपति ने ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा है, ‘अपने पोते-पोती को शिमला में एक किताबों की दूकान में लेकर गया। गर्मी की छुट्टियों में उनके पढ़ने के लिए किताबें ख़रीदीं। हमारे देश में डिजिटल पेमेंट को अपनाने में हो रही बढ़ोतरी को देखकर खुशी हुई।’इसके अलावा राष्ट्रपति ने हिमाचल प्रदेश में प्लास्टिक बैग के उपयोग पर लगे प्रतिबंध की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘मुझे यह जानकर बहुत प्रसन्नता हुई है कि हिमाचल प्रदेश ‘कार्बन न्यूट्रल’ बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। यहां प्लास्टिक बैग के उपयोग पर लगा प्रतिबंध सराहनीय है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत हिमाचल प्रदेश खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जा चुका है।’