न्‍यूजीलैंड की पीएम जेसिंडा आर्डर्न ने बच्‍ची को दिया जन्‍म

ऑकलैंड सिटी हॉस्‍पीटल में न्‍यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने प्‍यारी सी बच्‍ची को जन्‍म दिया

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : ऑकलैंड सिटी हॉस्‍पीटल में न्‍यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने प्‍यारी सी बच्‍ची को जन्‍म दिया। मौके पर उनके पति क्‍लार्क गेफोर्ड मौजूद थे। आर्डन ने अपनी नवजात बच्‍ची और अपने पार्टनर के साथ इंस्‍टाग्राम पर तस्‍वीरें शेयर करते हुए इस बात की पुष्‍टि की। इंस्‍टाग्राम पर तस्‍वीरों के साथ उन्‍होंने अपनी बेटी का स्‍वागत करते हुए लिखा है- ‘Welcome to our village wee one’उन्‍होंने लिखा है- शाम के 4.45 बजे 3.31 किग्रा की स्‍वस्‍थ बेबी गर्ल को पा भाग्‍यशाली होने का अहसास हो रहा है। आपकी शुभकामनाओं के लिए ढेर सारा धन्‍यवाद। हमलोग ठीक हैं, ऑकलैंड सिटी हॉस्‍पीटल के टीम का शुक्रिया। फिलहाल उपप्रधानमंत्री विंटस्‍टन पीटर्स कार्यकारी प्रधानमंत्री हैं।जेसिंडा आर्डर्न पद पर रहते हुए गर्भवती होने वाली न्यूजीलैंड की पहली प्रधानमंत्री हैं और दुनिया की दूसरी। उनसे पहले वर्ष 1990 में पाकिस्तान की तत्कालीन प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो पद पर रहते हुए मां बनी थीं। आर्डर्न (37) 1856 के बाद न्यूजीलैंड की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनी थीं। उन्होंने अक्टूबर 2017 में पद संभाला था। गर्भवती होने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर खूब बधाइयां मिली थीं। आर्डर्न की लेबर पार्टी सितंबर में हुए चुनाव में दूसरे स्थान पर रही थी। चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था। उन्होंने न्यूजीलैंड फर्स्ट पार्टी के नेता विंस्टन पीटर्स के समर्थन से सरकार बनाई थी। जनवरी में उन्‍होंने अपने गर्भवती होने का ऐलान कर सबको चकित कर दिया था लेकिन साथ ही उन्‍होंने कहा था कि डिलीवरी के अंतिम समय तक वो काम करेंगी और डिलीवरी के बाद वे 6 हफ्ते के अवकाश पर रहेंगी।

Leave A Reply