क्रैडल फंड के CEO के लिए स्मार्टफोन बना घातक, पुलिस के अनुसार स्मार्टफोन के फटने से हुई मौत

स्‍मार्टफोन के ब्‍लास्‍ट के कारण क्रैडल फंड के सीइओ नाजरिन हसन की मौत हो गयी

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : स्‍मार्टफोन के ब्‍लास्‍ट के कारण क्रैडल फंड के सीइओ नाजरिन हसन की मौत हो गयी। दरअसल, चार्जिंग के दौरान सीइओ के एक फोन में विस्‍फोट हो गया। क्रैडल फंड मलेशियाई वित्‍त मंत्रालय के अंतर्गत आता है। हसन ब्‍लैकबेरी व हुवेई स्‍मार्टफोंस का इस्‍तेमाल करते थे। हसन के बेडरुम में दोनों ही स्‍मार्टफोन चार्जिंग में लगा था। विस्‍फोट के कारण उनके कमरे में बिछे गद्दे में आग लग गयी। इस भीषण आग के कारण यह पता लगाना मुश्‍किल है कि दोनों स्‍मार्टफोन में किस फोन में ओवरहीटिंग के कारण आग लगी है।कुछ दिन पहले ही चीन में बस में सफर कर रहे एक शख्स के बैग में रखे पावर बैंक में आग लगने का वीडियो वायरल हुआ था। मुंबई में एक शख्स की शर्ट की जेब में स्मार्टफोन में ब्‍लास्‍ट हुआ था और अमेरिका में तो एक महिला की कार ही जलकर खाक हो गई थी।हसन के परिजनों ने बताया कि विस्‍फोट के कारण फोन के पार्ट्स से चोट लगी और इसके बाद दौरा पड़ने के उनकी मौत हो गई। हसन के तीन बच्चे हैं। वहीं पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि हसन की मौत कमरे में धमाके कारण फैले धुएं की वजह से हुई है। हालांकि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बीच क्रैडल फंड द्वारा जारी बयान के अनुसार, पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारण का पता चलेगा।

Leave A Reply