JIO GigaFibre प्रीव्यू ऑफर: 90 दिनों के लिए मिलेगा 300GB डाटा
इसके तहत 100Mbps की स्पीड पर 100 जीबी डाटा प्रति महीना दिया जाएगा
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : जियो गीगाफाइबर के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू किए जा चुके हैं। कंपनी ने कहा कि जिस क्षेत्र से सबसे ज्यादा इनवाइट आएंगे वहीं सबसे पहले गीगाफाइबर की सर्विस दी जाएगी। इसी बीच एक खबर सामने आ रही है कि कंपनी ने अपना जियो गीगाफाइबर प्रीव्यू प्लान पेश कर दिया है। इसके तहत 100Mbps की स्पीड पर 100 जीबी डाटा प्रति महीना दिया जाएगा। इसकी वैधता 90 दिनों की होगी। आपको बता दें कि यह खबर महज एक अफवाह है।जागरण टेक टीम ने रिलायंस जियो से बात की है। जियो ने हमें बताया कि फिलहाल कंपनी ने ऐसा कोई भी प्लान पेश नहीं किया है। अगर इस तरह के ऑफर की अफवाह मार्केट में फैली हुई है तो यूजर्स इन पर बिल्कुल ध्यान न दें। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर ऐसा कोई प्लान लॉन्च नहीं किया है। जियो ने जागरण को यह भी बताया कि अभी तक ऐसा कोई प्लान पेश नहीं किया गया है। लेकिन इस दिवाली तक कंपनी गीगाफाइबर प्रीव्यू ऑफर पेश कर सकती है।इसके लिए आपको jio.com पर जाना होगा। यहां आपको अपने घर का पता, पूरा नाम, मोबाइल नंबर समेत ई-मेल आइडी उपलब्ध करानी होगी। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस खत्म होने के बाद अगर आपके क्षेत्र में यह सर्विस उपलब्ध होगी तो जियो फाइबर एग्जीक्यूटिव आपके घर आएगा और 3-KYC प्रोसेस पूरा करेगा। आपको उन्हें आधार कार्ड की फोटो कॉपी देनी होगी। इसके बाद आपको 4,500 रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट करना होगा। यह अमाउंट आपको सर्विस बंद करने के बाद वापस कर दिया जाएगा। यह अमाउंट आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, जियोमनी या पेटीएम के जरिए दे सकते हैं। सभई प्रोसेस पूरे होने के बाद जियो एग्जीक्यूटिव द्वारा Jio GigaHub इंस्टॉल कर दिया जाएगा।