क्यूबा: क्यूबा में एक यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है। इस विमान हादसे में करीब 39 लोगों के मारे जाने की खबर है। जानकारी के मुताबिक, एंटोनोव एन-26 विमान हादसा के शिकार हुआ और इसमें सवार सभी यात्रा मारे गए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह विमान क्यूबन एयरलाइन्स का था। विमान देश के पश्चिमी हिस्से में स्थित पिनर डेल रियो प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त होकर जमीन पर गिर गया।
खबरों के अनुसार, प्लेन में सवार सभी यात्री हादसे में मारे गए हैं। इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। इस विमान ने क्यूबा के बाराकोआ हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी।