देवभूमि उत्तराखंड में वकालत की आड़ में लव जिहाद, अनिल बन गया था अब्बास

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : नई दिल्ली।देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहाँ अब्बास नामक लव जिहादी वकील ने अनिल बनकर हिन्दू युवती से शादी की तथा फिर उसको प्रताड़ित किया. युवती इस मामले को कोर्ट ले गई तथा अब माननीय न्यायालय ने अब्बास को दोषी करार देते हुए सात साल की सजा सुनाई है. अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ शंकर राज ने दोषी पर 30 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है.

सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता जया ठाकुर ने बताया कि देहरादून निवासी एक युवती ने 12 जनवरी 2018 को अब्बास अली नाम के अधिवक्ता के खिलाफ पटेलनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था. युवती की शिकायत के अनुसार वह साल 2013 में एक दुकान पर काम करती थी, वहां अनिल नाम का एक युवक भी आता था. वह खुद को अधिवक्ता बताता था. इस दौरान दोनों की दोस्ती हो गई. सालों साल यह सिलसिला यूं ही चलता रहा. इसके बाद दिसंबर 2017 में अनिल ने युवती से कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है. इस पर वह भी तैयार हो गई और 11 दिसंबर 2017 को मसूरी स्थित एक जगह उन्होंने शादी कर ली. शादी पंडित ने सनातन रीति रिवाज से कराई थी.

इसके बाद अनिल उसे लेकर बड़ोवाला के एक मकान में आ गया. सुबह वह युवती को कमरे में ही छोड़कर बाहर निकला और किसी से बात करने लगा. युवती ने उसकी बातें सुनी तो पता चला कि उसका नाम अनिल नहीं बल्कि अब्बास है. इस पर जब उसने विरोध किया और खुद को फंसाए जाने की बात कही तो वह धमकी देने लगा. इस बीच युवती को पता चला कि अब्बास दूसरी शादी भी करना चाहता है. इसके बाद वह थाने पहुंच गई. अब्बास के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ और पुलिस ने तय समय सीमा में ही आरोपपत्र दाखिल कर दिया. इसके बाद अब कोर्ट अब्बास को दोषी करार दिया तथा 30 हज़ार रूपये जुर्माने के साथ 7 साल की सजा सुनाई है.

Leave A Reply