CRPF भेजी गयी CBI के कोलकाता कार्यालय पर जहां बेलगाम हो गयी है ममता सरकार, केंद्र के तेवर सख्त

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : नई दिल्ली। नाशाही पर उतारू हो चुकी पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ अब केंद्र सरकार ने भी दो दो हाथ करने की तैयारी कर ली है पहले सेना की मौजूदगी पर सवाल उठाने वाली ममता बनर्जी ने इस बार सीधे सीधे CBI के अफसरों को हिरासत में ले कर भारत के संवैधानिक ढाँचे को हिला कर रख दिया जिस पर अब नरेन्द्र मोदी के नेतृव वाली केंद्र सरकार गम्भीर कदम उठाने पर तैयार हो चुकी है ममता बनर्जी के इस रूप को देख कर हर कोई हैरान है । फिलहाल ममता बनर्जी खुल कर अब इस मामले में आ चुकी हैं और उन्होंने धरना प्रदर्शन आदि के साथ साथ सीधे सीधे सभी अन्य पार्टियों से उनका साथ देने का आह्वान कर डाला है ममता बनर्जी भले ही केंद्र के साथ प्रदेश की भी व्यवस्था को हिला कर रख चुकी हैं लेकिन उनके हिसाब से वो एकदम सही हैं और सारी गलती मोदी सरकार की है इस समय ममता बनर्जी धरने पर बैठ चुकी हैं और उनके निशाने पर नरेन्द्र मोदी सरकार है । हालात ये हैं कि ममता सरकार के इस रवैये के बाद कोलकाता स्थित CBI के कार्यालय पर CRPF की टुकडियां भेजी गयी हैं केंद्र सरकार का ये कदम साफ संदेश है कि ममता बनर्जी के किसी भी अड़ियल रवैये के खिलाफ वो झुकने वाले नहीं है ऐसा टकराव शायद पहली बार देखने को मिल रहा है सीबीआई सूत्रों का साफ साफ़ कहना है कि कोलकाता के पुलिस कमिश्नर के खिलाफ उनके पास पुख्ता सबूत हैं और उन सबूतों को नष्ट करने की तैयारी चल रही हैं

Leave A Reply