हेलिकॉप्टर को उतरने की नहीं मिली अनुमति तो आज सड़क के रास्ते पुरुलिया जाएंगे योगी

योगी के हेलिकॉप्टर को उतरने की राज्य सरकार से अनुमति नहीं मिली है। इसलिए वह हेलिकॉप्टर से झारखंड-बंगाल के बॉर्डर चास के नगेन मोड़ तक जाएंगे।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जाएंगे। यहां के बांगड़ा में वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। योगी के हेलिकॉप्टर को उतरने की राज्य सरकार से अनुमति नहीं मिली है। इसलिए वह हेलिकॉप्टर से झारखंड-बंगाल के बॉर्डर चास के नगेन मोड़ तक जाएंगे। वहां से सड़क मार्ग से बांगड़ा जाएंगे।इस बीच, योगी सरकार के मंत्री मोहसीन रजा ने ट्वीट करके ममता सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट किया- रोहिंग्या आ सकते हैं, आतंकवादी आ सकते हैं, विदेशी घुसपैठिए आ सकते हैं। मगर, एक मुख्यमंत्री, एक राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीबीआई बंगाल नहीं जा सकती। सर्वोच्च न्यायालय का आदेश बंगाल में लागू नहीं हो सकता। राष्ट्रवादी कार्यकर्ताओं की बंगाल में हत्याएं करा दी जाती हैं। ममता जी…हाउ इज द खौफ?रविवार को योगी को दक्षिणी बंगाल के दिनाजपुर जिले में दो चुनावी करनी थी। लेकिन, राज्य सरकार ने कोलकाता में उनके हेलिकॉप्टर को उतरने की अनुमति नहीं दी। इसके बाद योगी ने से फोन पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। योगी ने कहा था कि ममता सरकार अराजक और लोकतंत्र विरोधी हो चुकी है। ममता सरकार ने घबराकर मुझे रोकने का षड्यंत्र रचा। मुझे पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया के माध्यम से आपके बीच आना पड़ा। इससे पहले अमित शाह के चॉपर को भी राज्य में उतरने की इजाजत नहीं मिली थी।इस मसले पर सोमवार को भाजपा नेताओं ने चुनाव आयोग से ममता सरकार की शिकायत की। आयोग से मुलाकात के बाद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमें आयोग को बताया कि किस तरह से एक साजिश के तहत बंगाल में भाजपा नेताओं को पहुंचने से रोका जा रहा है। यह लोकतंत्र के खिलाफ साजिश है।

Leave A Reply