हिमाचल : सतौन के समीप टिक्कर खाले में अचानक मलबा आने से चपेट में आई कार।
सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड के पर्यटको की एक कार जिसमें 4 लोग सवार थे श्री रेणुका जी की तरफ जा रही थी। टिक्कर खाले का मोड़ क्रॉस करते हुए उनकी कार मलबे के साथ गिरी नदी की तरफ बहने लगी।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : पांवटा साहिब( डाॅ प्रखर गुप्ता )- पांवटा साहिब के सतौन के समीप टिक्कर खाले में अचानक मलबा आ गया जिसकी चपेट में एक कार आ गई । सूत्रों के मुताबिक उत्तराखंड के पर्यटको की एक कार जिसमें 4 लोग सवार थे श्री रेणुका जी की तरफ जा रही थी। टिक्कर खाले का मोड़ क्रॉस करते हुए उनकी कार मलबे के साथ गिरी नदी की तरफ बहने लगी। कार में बैठी तीन महिलाओं और चालक ने बहती कार से कूदकर जान बचाई। समूचे घटनाक्रम में गनीमत यह रही कि सभी कार सवार सुरक्षित है जो किसी चमत्कार से कम नहीं है। फिलहाल कार को मलबे से बाहर नहीं निकाला जा सका है। कार के गिरी नदी में बहने का खतरा लगातार बना हुआ है।
राजबन पुलिस चौकी प्रभारी रवी कुमार ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी लोग सुरक्षित हैं। कार को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।