बदरीनाथ खाई में बस ग‌िरी, दो की मौत, 30 घायल

बदरीनाथ खाई में बस ग‌िरी, दो की मौत, 30 घायल

भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर लौट रहे औरंगाबाद (महाराष्ट्र) के श्रद्धालुओं की बस बदरीनाथ हाईवे पर नगर क्षेत्र के राजनगर के पास सड़क से 100 फीट नीचे खेत में पलट गई।
इससे दो महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य घायल हो गए। इनमें गंभीर रूप से घायल पांच यात्रियों को गौचर से हेलीकॉप्टर की मदद से हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट भेजा गया, जबकि पांच अन्य को एंबुलेंस से बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया गया है। अन्य घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही है। सभी यात्री महाराष्ट्र प्रदेश के औरंगाबाद जिले के हैं।

शुक्रवार दोपहर बाद करीब पौने चार बजे बदरीनाथ से आ रही रूपकुंड ट्रेवल्स कंपनी की बस बदरीनाथ हाईवे पर उमा-महेश्वर आश्रम और एफएलटू के बीच अनियंत्रित होकर 100 फीट नीचे खेत में पलट गई। पास में काम कर रहे मजदूर और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को हादसे की सूचना दी।

सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। बस में फंसे यात्रियों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। दो महिला श्रद्धालुओं ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

घायल यात्री काका साहेब ने बताया कि यात्रियों का दल 12 जुलाई को औरंगाबाद से निकला था और शुक्रवार को बदरीनाथ के दर्शन कर केदारनाथ जा रहा था।

Leave A Reply