नई दिल्ली: आज़ादी के 70 साल… वक्त के साथ-साथ भारत ने विध्वंस और निर्माण की कहानी को अपने जिस्म पर बखूबी उकेरा है. यह देश बंटवारे का दंश झेलकर जब खड़ा हुआ तो इसे युद्ध की विभीषिका से दो-चार होना पड़ा. कभी आपातकाल ने घेरा, कभी आतंकवाद के खूनी पंजों से इसका सामना हुआ. बावजूद इसके देश ने कई उपलब्धियां हासिल कर तिरंगा लहराया. इन 70 साल के अंदर भारत ने विज्ञान, चिकित्सा, खेल, फिल्म जगत समेत कई क्षेत्रों में अपना नाम रोशन किया है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अटूट पहचान बनने के बाद, भारत अब अंतरिक्ष पर भी राज कर रहा है. इन 70 साल की उपलब्धियों की कहानी आप भी पढ़ें…
>> भारत ने 1951 में एशियाई खेलों के पहले संस्करण की सफलतापूर्वक मेजबानी की. अगले साल इंडिया ने अपना पहला चुनाव आयोजित किया, जिसमें 170 मिलियन लोगों ने मतदान दिए. 1953 में फ्लैग करियर इंडियन एयरलाइंस की स्थापना हुई. 1954 में भारत ट्रॉम्बे में पहला परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम लॉन्च करने वाला राष्ट्र बना. 1955 में भारत का पहला कम्प्यूटर ‘एचईसी 2 एम’ कोलकाता में स्थापित किया गया था.
>> भारत ने 1961 में नॉन-एलाइन देशों की पहली बैठक का नेतृत्व किया. एक साल बाद 1962 एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतकर भारत की फुटबॉल टीम अपनी सर्वोच्च रैंकिंग पर पहुंची. अगले साल प्रधानमंत्री नेहरू ने देश को भाखड़ा-नांगल बांध परियोजना दी, इसे ‘आधुनिक भारत का मंदिर’ कहा गया. 1964 में पहले भारतीय जेट ट्रेनर ‘एचजेटी-16’ ने उड़ान भरी. भारत की खाद्यान्न आयात निर्भरता को खत्म करने के लिए ‘हरित क्रांति’ 1965 में शुरू हुई थी.
>> 1966 में रीता फारिया मिस वर्ल्ड का ताज जीतने वाली पहली भारतीय बन गईं. एक साल बाद पंडित रविशंकर ने भारत के लिए पहला ग्रैमी पुरस्कार जीता. 1968 में डॉ. प्रोफल्ला सेन दुनिया में तीसरे और एशिया के पहले हार्ट ट्रांसप्लांट सर्जन बने. 1969 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की स्थापना हुई थी.
>> 1971 में भारत ने बांग्लादेश को सैन्य हस्तक्षेप के माध्यम से पाकिस्तान से स्वतंत्रता प्राप्त करने में मदद की. 1973 में भारत का सबसे सफल पशु संरक्षण कार्यक्रम प्रोजेक्ट टाइगर शुरू किया गया. 1974 में एक सफल शांतिपूर्ण परमाणु परीक्षण ने दुनिया को आश्चर्यचकित किया, जिसने भारत को अपने परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम में तेजी लाने में मदद की. 1975 में आर्यभट्ट के प्रक्षेपण के साथ देश ने नया मुकाम पाया.
>> 1996 में अटलांटा ओलंपिक में 23 वर्षीय लेन्डर पेस ने कांस्य पदक जीता. अगले साल अरुंधति राय को ‘द गॉड ऑफ स्मॉल थिंग्स’ उपन्यास के लिए बुकर पुरस्कार मिला. अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने 1998 में नोबेल अवॉर्ड जीता. 1999 में इन्फोसिस न्यूयॉर्क के नास्डेक में सार्वजनिक तौर पर कारोबार करने वाला पहला भारतीय शेयर बना. शतरंज ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने 2000 में विश्व शतरंज चैंपियनशिप जीतकर देश का नाम रोशन किया.
>> 2006 में परिमरंजन नेगी अंतर्राष्ट्रीय शतरंज ग्रैंडमास्टर बने, सबसे कम उम्र में शतरंज ग्रैंडमास्टर कहलाने वाले पहले एशियाई बने. प्रतिभा पाटिल को 2007 में भारत की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में चुना गया. अगले साल शूटर अभिनव बिंद्रा ने ओलंपिक स्वर्ण पदक हासिल किया, दूसरी ओर भारत के सफल चंद्र मिशन ‘चंद्रयान -1’ ने दुनिया को चौंका दिया. दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश में समलैंगिकता को 2009 में दंडित किया गया. 2010 में शिक्षा का अधिकार मौलिक अधिकार बना दिया गया था.
>> जून 2016 में भारत ने वायु सेना में महिलाओं के लड़ाकू विमानों के पहले बैच को शामिल किया. 3 अगस्त को भारत ने माल और सेवा कर (GST) के रूप में 25 वर्षों में अपना सबसे बड़ा कर सुधार शुरू किया.