पानी-पानी हुईं मुंबई की सड़कें, शाम 4.35 पर हाईटाइड की चेतावनी, लोगों का 26 जुलाई याद आई

मुंबई के कई इलाकों में बीती रात से भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से अंधरी सब-वे, मालाड सब-वे, कुर्ला, एलिफ़िस्टन स्टेशन पश्चिम, दादर में हिंदमाता के पास और लोअर परेल जैसे निचले इलाक़ों में जगह-जगह जलजमाव हो गया है. भारी बारिश के चलते पानी रेल पटरियों पर भर गया है. यही वजह है कि नागपुर से मुंबई आने वाली दुरंतो एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है. अधिकारियों का कहना है कि भारी बारिश की वजह से पटरी के कुछ हिस्से टूट गए और पहाड़ी मिट्टी और पत्थर पटरी पर आ गए थे.

इससे लोगों की आवाजाही पर असर पड़ा है. ट्रैफ़िक की रफ्तार सुस्त पड़ गई है. मुंबईकरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पश्चिम और मध्य रेलवे 10 से 15 मिनट की देरी से चल रही है. बीएमसी पंपों के ज़रिए पानी निकालने में जुटी है, हालांकि तेज़ बारिश की वजह से पानी निकालने में दिक्क़त आ रही है.शाम 4.35 में हाई टाइड की आशंका है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक भारी बारिश की उम्मीद जताई है.

तेज बारिश की वजह से सांताक्रूज 175 मिलिमीटर और 165 कोलाबा में मिलि मीटर बारिश हुई है. दरअसल, मुंबई की भुगौलिक स्थित ही ऐसी है कि यह तीन तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है. जब समुद्र में ज्वार आता है तो नाले की भी निकासी बंद कर दी जाती है ताकि समुद्र का पानी शहर में न घुस जाए, जिसके चलते पानी सड़कों से घरों तक पहुंच जाता है. खैर, आज भारी बारिश के चलते दफ्तरों से घर जाने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. बीएमसी लगातार पानी निकालने की कोशिश कर रही है, लेकिन सड़कों पर फिर भी पानी भरा हुआ ही दिख रहा है.

इससे पहले 26 जुलाई 2005 को मुंबई में भयानक बारिश हुई थी. उस समय मुंबई की रफ्तार रुक गई थी. ट्रैफिक इतना की लोग रातभर फंसे रहे थे. सेलीब्रिटीज के घरों में भी पानी भर गया था. देश की आर्थिक राजधानी कहलाने वाले शहर मुंबई की सूरत इस बारिश ने बदल दी थी.

Leave A Reply