कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में किसानों की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले तीन साल में महाराष्ट्र के 900 किसान आत्महत्या कर चुके हैं और सरकार हाथ पर हाथ धरे सो रही है.
राहुल ने कहा कि देश को उद्योगपितयों की जरूरत है, लेकिन देश को किसानों की भी जरूरत है. सिर्फ उद्योपतियों के सहारे देश नहीं चल सकता है.
दरअसल राहुल गांधी आज महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. राहुल मराठवाड़ा क्षेत्र के नांदेड़ और परभणी जिलों का दौरा करेंगे. वह पहले नांदेड़ पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले. इसके बाद उन्होंने परभणी के कुछ गांवों का दौरा भी किया, यहां उन्होंने किसानों की एक रैली को भी संबोधित किया. महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में ऋण माफी और किसानों की आत्महत्याओं को लेकर राहुल ने आवाज उठायी.
राहुल गांधी सुबह 10.30 बजे नांदेड़ पहुंचें. वह सबसे पहले स्थानीय निकायों का चुनाव लड़ने वाले, पार्टी पदाधिकारियों, ब्लॉक अध्यक्ष, मराठवाड़ा के जिलों के जिला अध्यक्ष और जनप्रतिनिधियों के साथ मुलाकात किया. दरअसल नांदेड़ कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, जहां अक्टूबर मध्य में निकाय चुनाव होने वाले हैं.
कांग्रेस उपाध्यक्ष सड़क मार्ग से परभणी पहुंचे, जो नांदेड़ से दो घंटे की दूरी पर स्थित है. रास्ते में वह गांव वालों और किसानों से भी मिले. राहुल ने किसानों की संघर्ष सभा को भी संबोधित किया, जहां उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में महाराष्ट्र के 900 किसान आत्महत्या कर चुके हैं.
बता दें कि इस साल सूखा प्रभावित मराठवाड़ा क्षेत्र में करीब 100 से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है.