चुनावी रंजिशः फरीदाबाद में घर में घुसकर 5 लोगों को गोलियों से भूना, 17 गिरफ्तार-VIDEO

दिल्ली से सटे फरीदाबाद इलाके में चुनावी रंजिश में घर के अंदर घुसकर पांच लोगों की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। जबकि 8 गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इस हत्याकांड के मामले मे 27 नामजद लोगों में से 17 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में डीसीपी भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई है। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इलाके में किसी भी प्रकार का तनाव न हो इसके लिए पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
गांव पलवली में देर रात चुनावी रंजिश को लेकर पांच लोगों की हत्या कर दी गई। जबकि 8 लोग अभी गंभीर रूप से घायल हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व डॉ हनीफ कुरैशी समित पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
जांच में पुलिस ने इस हत्याकांड में 27 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की जिसमें से 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मृतकों मे श्रीचंद, पिंटू, प्रवीण, राजेँदेर, ईश्वर शामिल हैं। जबकि घायलो मे कन्हैया, ललित, नितेश, सुरेश शामिल हैं। इस मामले मे डीसीपी भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व मे एसआईटी गठित की गई है। मृतकों का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम चल रहा है।

Leave A Reply