पाकिस्तानी हिंदू आना चाहते भारत, पाकिस्तान ने सिंध के 190 हिंदुओं को भारत आने से रोका
पाकिस्तानी हिंदू भारत आना चाहते हैं, लेकिन पाकिस्तान सरकार उन्हें रोक रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 190 हिंदुओं को पाकिस्तान सरकार ने वाघा बॉर्डर पर रोक लिया है। इन्हें भारत आने ही मंजूरी नहीं दी जा रही है।
(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): पाकिस्तान में हिंदू बच्चियों को अगवा करके उनके साथ दुष्कर्म करना और जबरन धर्म परिवर्तन कराना पाकिस्तान में अब आम हो गया है। हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इस बीच, पाकिस्तान सरकार ने भी हिंदुओं के साथ दोहरा रवैया अपनाना शुरू कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बड़ी संख्या में पाकिस्तानी हिंदू भारत आना चाहते हैं, लेकिन पाकिस्तान सरकार उन्हें रोक रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 190 हिंदुओं को पाकिस्तान सरकार ने वाघा बॉर्डर पर रोक लिया है। इन्हें भारत आने ही मंजूरी नहीं दी जा रही है।
सूत्रों के अनुसार, सिंध प्रांत से बड़े पैमाने पर हिंदू भारत आना चाहते हैं, लेकिन पाकिस्तान सरकार इसके लिए इजाजत नहीं दे रही है। कई लोगों को वाघा बॉर्डर पर रोक लिया गया है। पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि वीजा के लिए अप्लाई करने वाले लोग भारत जाने का स्पष्ट कारण नहीं बता पा रहे हैं। बता दे कि पाकिस्तान में 22 लाख 10 हजार से ज्यादा हिंदू रहते हैं। देश की कुल आबादी के 1.18 प्रतिशत हिस्सेदारी हिंदुओं की है। पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति काफी खराब हो चुकी है।